हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने के लिए फिरोजपुर झिरका में आयोजित हुई सद्भावना संसद। : शहर के श्री रामलीला मैदान में आयोजित हुआ कार्यक्रम। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । मेवात के सा
ंप्रदायिक सद्भाव को मजबूती देने के लिए बुधवार को फिरोजपुर झिरका के ऐतिहासिक श्री रामलीला रंगमंच पर एक सद्भावना संसद का आयोजन किया गया। इस सद्भावना बैठक में दोनों धर्मो के धर्मगुरुओं ने भाग लिया। यह सद्भावना बैठक स्वामी विजय सेवक की अध्यक्षता में संपन्न होकर श्री रामलीला कमेटी और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के तत्वाधान में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से बोलते हुए स्वामी धर्मनारायण होडल, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मौलाना याहाया करीमी, सरदार दयाचंद दिल्ली, धर्मबीर सैनी पुन्हाना, आरएसएस के सदस्य श्याम सुंदर पिगनवां, समय सिंह सलंबा, नगर पालिका चेयरमैन मनीष जैन, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ने संयुक्त रूप से कहा कि मेवात इलाके का भाईचारा पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। फिरोजपुर झिरका की ऐतिहासिक नगरी मैं हमेशा हिंदू मुस्लिम भाईचारा मजबूत रहा है और वर्षों से चले आ रहे इस भाईचारे को और प्रगाढ़ बनाने के लिए नफरत की ताकतों को मेवात में नहीं आने देंगे। दोनों समुदाय की ओर से अपने अपने स्तर पर भाईचारे को बढ़ाने के लिए बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा देश में जब-जब सांप्रदायिक दंगे होते हैं तब-तब मेवात की धरती से भाईचारे की मिसाल पेश की जाती है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग समुदाय के लोगों का धर्म अलग हो सकता है। पूजा पद्धति अलग हो सकती है लेकिन सभी समुदायों का केवल एक ही उद्देश्य है, आपसी भाईचारा कायम रखना। उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाए हिंदू अपनी कमियों को दूर करें और मुसलमान अपनी कमियों को दूर करें तो एक नए समाज का निर्माण हो सकता है। इस अवसर पर मंच से मेवात के हिन्दू-मुस्लिमों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे नफरत पैदा करने वाली तमाम ताकतों से दूर रहकर क्षेत्र के भाईचारे को हर हाल में मजबूत रखेंगे। सोशल मीडिया पर चल रही अनाप-शनाप खबरों को लेकर धर्म गुरुवार ने गहरी चिंता व्यक्त की गई और कहा गया कि कुछ असामाजिक तत्व मेवात को बदनाम करने की गहरी साजिश रच रहे हैं। इसपर रोक लगाने के लिए जल्द ही व्यापक कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर नायब तहसीलदार तुलसीराम, भाजपा नेता एजाज अहमद, शेर मोहम्मद अमीनी, भाजपा नेता डा. महेन्द्र गर्ग, मुफ्ती सलीम अहमद साकरस, कृष्णनाथ महाराज, समय सिंह सलंबा, दीन मोहम्मद मामलीका, मास्टर कासिम मंहू, आसिफ अली चंदेनी, जुबेर अलवरी, रामलीला कमेटी के प्रधान राजकुमार गर्ग, सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष डा. वीपी महेश्वरी, सुभाष सराफ, पार्षद महेन्द्र कौशिक, फकरुदीन चेयरमैन अखनाका, डा. असफाक आलम, रतन गोयल, मौलाना तौफिक, सुदर्शन शर्मा, महेश गर्ग, हितेश हरियाणा, शिवा सोनी सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
Comments