आंखों की जाँच फ्री कैंम्प में जाँच के दौरान 25 लोगों कि आँखों में मिला मोतियाबिंद । खोजी एनसीआर साहून खांन गोरवाल एबीएस फाऊंडेशन हर सप्ताह कि बुधवार को बिंवा गाँव के पंचायत घर में लगवाती है
आँखों जाँच फ्री कैंम्प । कैम्प में दूर दराज आए 209 लोगों ने अपनी आँखों कि जाँच कराई । जाँच के दौरान 25लोगों कि आँखों में मोतियाबिंद पाया गया सभी व्यक्तियों को ऑपरेशन के लिए आई केयर हॉस्पिटल नोएडा भेज दिया गया है एबीएस फॉउंडेशन का उद्देश्य है मेवात के लोगों को मोतियाबिंद से छुटकारा दिलाना है अभी तक एबीएस फॉउंडेशन ने 207 लोगों कि आँखों का ऑपरेशन करा चुकी है जो व्यक्ति आज ऑपरेशन के लिए गए है उनके नाम इस प्रकार है गांव बड़का अलीमुद्दीन से यूनुस , गांव हसनपुर बिलोडा , गांव निजामपुर से फजरी, गांव ढेंकली से जैबुन, गांव चंदेनी से शकूर खान , गांव बड़का अलीमुद्दीन से बसीरी , नुहं के मदीना बस्ती वार्ड 6 से फातमा,गांव नुहं खोरी से सायरा,नुहं वार्ड 7 से जुबैदा, गांव टपकन से जमीला, गांव रेहना से दयावती, गाँव आलिपुर खरोट मथुरा से मैमुना , गांव चूहड़पुर अलवर राजस्थान से इशाक, गाँव नंगली से इस्लामुद्दीन, गांव फिरोजपुर नमक से निर्मला ,गाँव टपकन से बस्सीरन ,गाँव टपकन से मिहराब ,गांव सिकरावा से सलीमा,तावडू से किरसन इत्यादि। अधिक जानकारी के लिए आप निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है 9896113520, 9466012002
Comments