हथीन / माथुर : पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के निर्देशानुसार अवैध शराब तस्करों वा सटटाखाईवाली करने वालों पर पुलिस ने सख्ती करते हुये अलग-अलग जगह से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।यह जानकारी द
ते हुए पुलिस प्रवक्ता हैडकांस्टेबल संजय ने बताया कि नववर्ष की शुरूआत होते हुये पुलिस ने सख्ती करते हुये अपराधियों में भगदड मचाई है। जो इस सख्ती के दौरान थाना गदपुरी में तैनात प्रधान सिपाही प्रदीप कुमार ने आरोपी धनराज पुत्र जीतमल पुत्र आमरू को गांव आमरू से 56 पव्वा मस्ताना देशी शराब के साथ काबू किया। दूसरी वारदात में थाना शहर पलवल में तैनात प्रधान सिपाही राजू ने आरोपी दीपांशु पुत्र सतीस निवासी नीमतला मौहल्ला पलवल को हमीदीया चैक पलवल से से 48पव्वा मस्ताना देशी शराब के साथ काबू किया। तीसरी वारदात में थाना चांदहट में तैनात प्रधान सिपाही कंवलजीत ने आरोपी खुर्शिद पुत्र ईलियास निवासी गांव घाघोट को गांव घाघोट से सटटा खाईवाली करते हुये 660 की राशि के साथ काबू किया है। जो सभी आरोपीयान के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग अंकित करके कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस सख्ती से आरोपियों में भय का माहौल है।पुलिस अधीक्षक महोदय, पलवल ने आमजन से अपील की है कि कोई भी अवैध शराब एंव मादक पदार्थ का कारोबार करता है/तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को देवें। सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जावेगा। अपराध मुक्त पलवल बनाने में पुलिस का सहयोग करें।
Comments