नई दिल्ली, इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेले जा रहे तीसरे अनाधिकार वनडे मैच की पहली पारी में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। इन खिलाड़ियों की इस पारी के दम पर भारत ने कीवी टीम के खिला
पहली पारी में 50 ओवर में 284 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से संजू व तिलक वर्मा ने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने कमाल की बल्लेबाजी की और जमकर दर्शकों का मनोरंजन किया। शार्दुल, संजू व तिलक के अर्धशतक इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और पारी की शुरुआत अभिमन्यु ईश्वरन ने की। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 55 रन की अच्छी साझेदारी हुई और अभिमन्यु 35 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 39 रन पर आउट हो गए। वहीं राहुल त्रिपाठी ने टीम के लिए 18 रन का योगदान दिया। संजू सैमसन ने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 68 गेंदों पर 2 छक्के व एक चौके की मदद से 54 रन बनाए। संजू के अलावा तिलक वर्मा ने भी अपने हाथ दिखाए और 62 गेंदों पर 3 छक्के व एक चौके की मदद से 50 रन बनाए। इन दोनों के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी अर्धशतक लगाया और सबसे आकर्षक पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंदों पर 4 छक्के व 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 154.55 का रहा। इन तीनों के अलावा अगर अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो श्रीकर भरत ने 9 गेंदों पर एक चौके की मदद से 9 रन की पारी खेली जबकि राज बाबा का बल्ला नहीं चला और वो 4 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गए। कुलदीप यादव ने इस मैच में 6 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली और नाबाद रहे जबकि राहुल चाहर ने सिर्फ एक रन बनाए। कुलदीप सेन इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर आउट हो गए। न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी ने दो विकेट लिए जबकि मैथ्यू फिशर और रिपन ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। इनके अलावा जो वाकर और रचिन रविंद्र के एक-एक सफलता मिली।
Comments