खोजी / साहून खांन गोरवाल राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह-2 ( मेवात मॉडल स्कूल ) में आज अक्टूबर माह में होने वाले जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधि
कारी मुकेश कुमार यादव व कार्यक्रम की संयोजिका कुसुम मलिक ने अध्यापकों को लेकर एक बैठक आयोजित की । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और सांस्कृतिक उत्सव को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए । बैठक में जिला संयोजिका कुसुम मलिक ने बताया कि जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 11 व 12 अक्टूबर 2022 को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह -2 में आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम में प्रत्येक खंड से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली समूह नृत्य, एकल नृत्य, हरियाणवी रागनी और स्किट की टीमें भाग लेंगी । सभी अध्यापकों को उनकी जिम्मेदारियां दी गई ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। बैठक में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र जैन पूरे कार्यकर्म की तैयारी को अपनी देख रेख में देखेंगे । , प्राचार्य प्रवीण सैनी और पवन यादव टीम के साथ रजिस्ट्रेशन की जिम्मेवारी संभालेंगे , प्राचार्य मुकेश शास्त्री,और प्राचार्य आरिफ स्वागत ,प्राचार्य कविता ,विजयलक्ष्मी हरियाणवी संस्कृति के स्टाल , रजनीश पूनिया, आनन्द कुमार जुड्ड़ी, , किशोर जावलिया, शाहजहां, नासर हुसैन, पूनम, अमित, शमीम जज का संयोजन करेंगे , विजय, सीमा ठाकुर, प्रीतम स्टेज डेकोरेशन कविता, सोमबीर, वसीम, नवीन आदि उपस्थित रहे । मंच संचालन मनीष भारद्वाज ,मोनिका ,जितेंद्र और पिंकी की रहेगी ।
Comments