संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज

Khoji NCR
2022-09-27 10:38:45

हथीन/माथुर : हथीन उपमंडल के ऐतिहासिक गांव रूपडाका में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। उटावड थाना पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। जांच अध

कारी अनिल ने बताया कि गांव डिंगरहेड़ी थाना तावडू जिला नूँह निवासी यूनुस मोहम्मद ने मामला दर्ज कराया है कि उन्होंने एक अगस्त 2021 को अपनी पुत्री फातमा का निकाह रूपडाका निवासी शमीम अहमद के साथ किया। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष फातमा को प्रताड़ित करते थे। सोमवार को उन्हें फातमा की मौत की सूचना मिली। शिकायतकर्ता का आरोप है कि फातमा की हत्या की गई है। पुलिस ने मृतका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला होस्पिटल में भिजवाया है। इस मामले में पति शमीम अहमद,ससुर उमर, अलीशेर,शोएब ,इस्राईल ,राहिल ,जुबेर निवासी रूपडाका एवं रिजवाना परवीन एवं शाहिद अली निवासी गुड़गांव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि रिजवाना मृतका के पति को कहती थी कि वह दूसरी शादी करा देंगें। गुडगांव के जिन आरोपियों के नाम एफआईआर में दर्ज कराए गए हैं वे जन्नत क्लिनिक के नाम से गुड़गांव में मेडिकल प्रैक्टिस करते हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ सोमवार की देर सांयकाल विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रमेश चन्द का कहना है कि मामले की जांच कर रही है।

Comments


Upcoming News