हथीन/माथुर : समीपवर्ती गांव मड़नाका सिथत लाल पहाड़ी से अवैध रूप से खनन करके पत्थर चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में खनन विभाग की अधिकारी कुमारी निर्मला शर्मा की शिकायत पर हथीन थाना
पुलिस ने अवैध खनन करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ समन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग फरीदाबाद की अधिकारी कुमारी निर्मला शर्मा ने हथीन थाना में।लिखित रूप में शिकायत कर कहा है कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (सीएम फ्लाइंग) के पास आई शिकायत के आधार पर विभाग की टीम जिसमे वे स्वयं तथा लिपिक अरुण कुमार ने लोकल पुलिस के साथ 17 सितंबर को मड़नाका गांव की पहाड़ी का संयुक्त रूप से मौका निरीक्षण किया तो पाया कि गांव मड़नाका की लाल पहाड़ी के पत्थर का अवैध खनन करके पत्थर की चोरी की जा रही है। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तो स्थानीय लोगों में से किसी ने भी अवैध खनन करने वाले व्यक्ति का नाम बताने में असमर्थता जाहिर की। पुलिस को दी लिखित शिकायत में खनन विभाग के अधिकारी ने कहा है कि उक्त क्षेत्र के अवैध खनन कर पत्थर की चोरी करने वाले व्यक्ति/वाहन की अपने स्तर पर जांच पड़ताल करके विभागीय कानूनी कार्यवाही की जाए, जिससे कि अवैध खनन पर रोक लग सके। पुलिस ने शिकायत के आधार पर समन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर इन मामले की जांच मिंडकोला पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र को सौपी गई है।
Comments