17 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर खेलेगी इंग्लैंड, कब और कहां देखें मुकाबला

Khoji NCR
2022-09-20 11:27:11

नई दिल्ली, इंग्लैंड क्रिकेट टीम 17 साल बाद इंग्लैंड दौरे पर पहुंची है जहां उसे पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से हो रही है जबकि आखिरी टी20 मैच 2 अक्टूबर क

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। पिछले साल सुरक्षा में कमी के कारण इंग्लैंड ने दौरा रद कर दिया था। लेकिन इस बार टीम 17 साल बाद पहुंच चुकी है। वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद जरूरी है। पाकिस्तान के पास इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने का मौका है क्योंकि एशिया कप में उनकी बल्लेबाजी चिंता का कारण रही थी। खासतौर से पूरे टूर्नामेंट में कप्तान बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा था। हालांकि सीरीज से पहले जोस बटलर के रूप में टीम को झटका लगा है और मोइन अली को टीम की कमान मिली है। उम्मीद है कि बटलर जल्द ही मैदान पर फिट होकर नजर आएंगे। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए इस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं। कब होगा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला T20I मैच? 20 सितंबर, मंगलवार को होगा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला T20I मैच। कहां होगा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला T20I मैच? नेशनल स्टेडियम कराची में होगा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला T20I मैच। कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला T20I मैच? पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला T20I मैच रात 8 बजे शुरू होगा। कितने बजे होगा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले T20I मैच का टॉस? पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले T20I मैच का टॉस शाम 7.30 बजे होगा। कहां देख सकते हैं पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला T20I मैच? पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला T20I मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है।

Comments


Upcoming News