नई दिल्ली, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) में इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच सोमवार को मैच खेला गया, लेकिन यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच भले ही बारिश की वजह से प
रा न हो सका, लेकिन इस मैच को देखने आए कुछ नन्हें दर्शकों की खूब चर्चा हो रही है। भारत के पूर्व बल्लेबाज और दुनिया के महान क्रिकेटर्स में एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस मैच को देखने के लिए कुछ नन्हें बच्चों को आमंत्रित किया था। 55 आदिवासी बच्चों को मैच देखने के लिए बुलाया गया टूर्नामेंट के आयोजकों ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए यह जानकारी दी कि सचिन तेंदुलकर ने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के 55 आदिवासी बच्चों को इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का टी20 मैच को देखने के लिए बुलाया था। बता दें कि यह आमंत्रण परमार्थिक संगठन सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (STF) की पहल के तहत दिया गया। गौरतलब है कि जीवन में पहली बार सभी 55 आदिवासी बच्चे, किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। बच्चों को सचिन तेंदुलकर ने दिए सफल होने के मंत्र प्रेस रिलीज के मुताबिक, इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मैच खेलने से पहले इन बच्चों के साथ बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने इन बच्चों को जिंदगी में कुछ बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। बातचीत के दौरान तेंदुलकर ने बच्चों से कहा, 'जीवन चुनौतियों से भरा है, लेकिन जो व्यक्ति जीवन में सभी चुनौतियों का समाधान ढूंढता है, वही असली विजेता होता है।' बता दें कि मध्यप्रदेश के दूर-दराज के कुछ इलाकों में आदिवासी बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन और विनायक लोहानी के परिवार फाउंडेशन मिलकर काम कर रहे हैं। बारिश की वजह से मैच हुआ रद सोमवार को खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन बारिश के बाद मैदान गीला होने की वजह से यह मुकाबला रद कर दिया गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंडिया लीजेंड्स के नमन ओझा ने 18 रन और सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 19 रन की पारी खेली। नमन ओझा के आउट होने के बाद सुरेश रैना आए, जिन्होंने नाबाद 9 रन बनाए। सुरेश रैना ने छक्का लगाकर अपना खाता खोला। 5.5 ओवर इंडिया लीजेंड्स का स्कोर जब 49 रन था तब बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका। इंडिया लीजेंड्स का तीन मैचों में यह दूसरा मैच है जोकि रद हुआ। टीम के खाते में अब चार अंक है और वो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं, न्यूजीलैंड लीजेड्स तीन मैचों में तीन अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।
Comments