चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका। पिछले एक महीने से हरियाणा के अति पिछड़े जिला मेवात में एक (मेवात) नामक वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग चल रही है।जिसका शीर्षक मेवात ही है और इस फिल्म के निर्माता हरिओम कौश
िक हैं। आपको बताते चलें मेवात के नाम से बन रही वेब सीरीज का उद्देश्य है कि हरियाणा राज्य का अति पिछड़ा जिला नूंह मेवात इतना पिछड़ा है कि यहां के लोग काफी बेरोजगारी और साक्षरता से काफी पिछड़े है। जिसकी वजह से मेवात क्षेत्र के लोग अपने मुद्दे से भटके हुए हैं और चोरी चकारी,लूट खसोट और नशे में संलिप्त हैं। जोकि यह वेब सीरीज मेवात के लोगों को आईना दिखाने का काम करेगी और उन्हें अपने हकों लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित करेगी। निर्देशक वारिस बीन फारुकी ने बताया कि नूंह के गांव बाई बड़ौजी वह खेड़ा में इस वेब सीरीज की शूटिंग पिछले एक महीने से चल रही है। जिसमें मेवात क्षेत्र के प्रतिभाशाली कलाकार इखलास अहमद मोर भी इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा हरियाणवी स्टार हर्ष गहलोत, मन्नू पहाड़ी, रितु कनवट, ब्रीज भारद्वाज भी अहम भूमिकाओं में अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म को रोचक बनाने में कैमरामैन जय अहलावत, ऐडिटर मोहित मोर वेब सीरीज की शूटिंग की है, जोकि यह लगभग पूरी हो चुकी है।निर्देशक वारिस बीन फारुकी ने बताया कि मेवात वेब सीरीज की शूटिंग से पहले जिला उपायुक्त अजय कुमार से परमिशन ली गई है और गवर्नमेंट के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मेवात वेब सीरीज की शूटिंग शुरू की गई है।जैसे ही इस वेब सीरीज के रिलीज होते ही जल्द ही दूसरी वेब सीरीज पर काम किया जाएगा और जिसकी शूटिंग मेवात क्षेत्र में ही की जाएगी और मेवात के होनहार प्रतिभाशाली कलाकारों को फिल्म में काम करने का मौका दिया जाएगा। ताकि वे अपनी प्रतिभाओं को कैमरे के सामने ला सकें।
Comments