सोनू वर्मा ,एनसीआर ------------ नूहं। नूंह शहर में कछुआ चाल से चल रहे सीवर लाइन के कार्य से नाराज होकर शहरवासियों ने अग्रवाल चौक पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर मौके पर सिटी थानां इंचार्ज हुकम सिंह
अपने पुलिस दलबल के साथ पहुँचे और जाम को खुलवाने की कोशिश की, लेकिन बाजार के लोग नहीं माने। ऐसे में कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुल पाया। लोगों ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जो सीवर लाइन डाली जा रही है वह काफी धीमी गति से काम कर रहे हैं और काम को सही तरीके से नहीं कर रहे हैं साथ ही पानी की लाइन को भी तोड़ दिया। जिसकी वजह से पिछले 3 दिनों से पीने का पानी बाजार के लोगों को नहीं मिल रहा है। शहरवासियों ने कहा कि अगर ठेकेदार द्वारा दो दिन बाद यदि यह कार्य पूरा नहीं किया गया तो शहर वासियों द्वारा फिर से जाम लगा दिया जाएगा। बता दें शहर की पुरानी अनाज मंडी से लेकर अग्रवाल चौक तक सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। शहर वासियों ने बताया की जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवर खुदाई का कार्य पिछले 15 दिनों से चल रहा है। जिसकी वजह से बाजार के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि आगामी दिनों में त्योहारों का सीजन आने वाला है और सिविल लाइन का कार्य ठेकेदारों द्वारा धीमी गति से चलाया जा रहा है। जिसका दुकानदारी पर असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जगह-जगह सड़क खोदने की वजह से राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है। जरा-सी बारिश में फिसलन होने से वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है। ऊपर से थोड़ी ही देर में जाम लग जाता है। बाजार के बीचों-बीच खुदाई की वजह से आवागमन बाधित हो रहा है तो रोजाना यहां से निकलने वाले वाहन फंस रहे हैं। लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने चार पहिया वाहन ही खुदाई के चलते घरों से निकालना बंद कर दिए हैं।
Comments