डेंगू से जल्द मुक्ति के लिए सामाजिक संगठन भी भागीदारी निभाएं : डा.नरवाल।

Khoji NCR
2022-09-18 11:24:16

खोजी/सुभाष कोहली कालका। उपमण्डल हस्पताल कालका के अधीन चल रहे डेंगू मामलों को नियंत्रित करने के कार्य पर ब्लॉक स्वास्थ्य प्रशासन के वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव नरवाल के दिशा निर्देश म

ें स्वास्थ्य निरीक्षक सन्दीप कुमार, जगत व राजबाला, बलवंत सिंह, जसबीर सिंह, कृष्ण, प्रेम, सुरेंद्र तथा गुरमीत की सुपरविजन में शुभम गिल, अभिमन्यु, जितेंद्र, सुनील, अरुण, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, गुरमीत आदि की 23 टीमों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र खेड़ा सीता राम, टिब्बी मौहल्ला, बाल्मिकी बस्ती कालका और गांव पपलोहा, माजरा, महताब, महादेव कलोनी, सूरजपुर, रज्जीपुर, चंडी टांडा और बीड़ घगघर में घर-घर जाकर 3521 घरों में सोर्स डिडक्शन एक्टिविटी के दौरान 22545 कंटेनर को चैक किया। जिनमें से 273 घरों में मिले 391 लार्वा कंटेनर को मौके पर ही खाली कर दिया गया और 204 घरों में नोटिस दिए गए हैं। कंटेनर इंडेक्स 1.5 प्रतिशत रह गया है। पिछले 3 दिन से लगातार बारिश में होने से लार्वा मिलना लाजमी है, इसलिए घर-घर जाने वाली टीम डेंगू जागरूकता के पम्पलेट, हेल्थ टाक्स दे रही है। डेंगू के प्रति जागरूक करने के माइक द्वारा अनाउंसमेंट भी करवाई जा रही है। डेंगू की घर-घर जाकर कर रही स्वास्थ्य विभाग की सोर्स डिडक्शन टीमों के साथ नगर परिषद की टीम फॉगिंग भी लगातार कर रही है। उपमंडल हस्पताल के इंचार्ज वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी डा.राजीव नरवाल ने कहा कि हर रोज लगातार ओपीडी की संख्या भी बढ़ रही है, हमारे चिकित्सक अच्छे से लोगों का इलाज कर रहे हैं। डेंगू का लार्वा मिलने पर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करते हुए समझाया जा रहा है कि अपने कंटेनर में पानी स्टोर करो लेकिन उसे रूटीन में 2-3 दिन तक प्रयोग कर लो जिससे लार्वा ही पैदा नहीं होगा। बारिश के दिनों में पानी इक्कठा होने से लार्वा हर छोटे से छोटे बर्तन में मिल सकता है जैसे बोतल का ढक्कन, बेकार पड़े छत पर जूते, टायर, दीवाली के दीये, कोई भी टूटा डिब्बा, गमला, बेकार हुई फूट बाल, प्लास्टिक फाइबर की शीट,आदि कोई भी कंटेनर में लार्वा मिलना लाज़िम है। इन दिनों डेंगू, मलेरिया का मच्छर ज्यादा एक्टिव होता है लेकिन घबराएं नहीं आपकी जागरूकता और सर्तकता आपको इन बीमारियों से बचा सकती है। डा.नरवाल ने कहा कि डेंगू से जल्द मुक्ति के लिए कालका पिंजौर के सामाजिक संगठनों को भागीदारी निभानी चाहिए।

Comments


Upcoming News