सशक्त समाज एवं देश के निर्माण में महिलाओं की सराहनीय भूमिका। नवनिर्माण महिला सहयोग समिति द्वारा अगोन गांव में आयोजित कार्यक्रम में 50 प्रशिक्षु महिलाओं प्रदान किए सर्टिफिकेट। खोजी एनसीआर
/ साहून खांन गोरवाल डीएसपी सतीश वत्स ने कहा सशक्त समाज एवं देश के निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण सहयोग होता है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि जहां नारी की पूजा होती है वहीं पर ही देवता रहते हैं। शिक्षित नारी दो घरों अपने मायके एवं अपने ससुराल का नाम रोशन करती है। उन्होंने कहो विश्व में आज सभी देशों में जमीन से लेकर आसमान तक सभी क्षेत्रों में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। नवनिर्माण महिला सहयोग समिति द्वारा अगोन गांव में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी सतीश वत्स ग्रामीणों एवं समिति द्वारा खोले गए प्रशिक्षण केंद्र पर कटिंग एवं टेलरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समिति की चेयरपर्सन निशा सैनी की प्रशंशा करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस गांव में जो इस तरह का प्रशिक्षण केंद्र खोलकर गांव की युवतियों एवं महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। इससे ये स्वाबलंबी बनेंगी और आत्मनिर्भर होंगी। कटिंग एवं टेलरिंग कर महिलाएं अपना एवं अपने परिवार को अच्छे तरीके से गुजारा कर सकेंगी। उन्होंने गामीणों से कहा कि वे युवाओं पर नजर रखें तांकि क्षेत्र के युवां अपराध की दुनियां एवं नशा के क्षेत्र में ना जाएं। बेटों एवं बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें। भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर डीएसपी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति की ओर से उनको शाल, स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया गया। नवनिर्माण महिला सहयोग समिति की चेयरपर्सन निशा सैनी ने कहा उनकी समिति का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संचय के क्षेत्र में काम करने के साथ-साथ महिलाओं को स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अगोन गांव के प्रशिक्षण केंद्र पर 50 महिलाओं को छह महीने का कटिंग, टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया गया है। नीट एवं जेईई की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को समिति की तरफ से स्मृति चिंह भेंट किए गए। इस अवसर पर धर्मेंद्र एडवोकेट, मजीद खान, रोबिन, कैलाश सैनी, मनोज कुमार, इंद्र बड़ गूर्जर, दिनेश जाटका, श्याम लाल सैनी, दाउद, इमरान, पूनम, पुष्पा, सरला, प्रियंका, ज्योति,सीमा, सावित्री, ललिता, वरीशा, जानिस्ता, जाहिस्ता, सरजीना, असमीना, आमना, रौनक सहित गांव के काफी व्यक्ति मौजूद थे।
Comments