खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार फेल साबित हो रही है। भाजपा के पार्षद महेश शर्मा उर्फ टिंकू ने शहरी स्थानीय निकाय एवं आवास मंत्री, हरियाणा कमल गुप्ता को एक पत्
लिखकर नगर परिषद अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वार्ड नंबर 6 में ना तो सही ढंग से फागिंग करवाई गई ओर ना ही अधिकारी फोन उठाते हैं। सरकार की छवि धूमिल हो रही है। भेजे गए पत्र की प्रति उपायुक्त पंचकूला, नगर निगम आयुक्त पंचकूला, उपमंडल अधिकारी कालका तथा नगर परिषद कालका को प्रेषित की गई है। महेश शर्मा ने कहा है कि जनता परेशान ओर बेहाल है। इस सम्बंध में स्थानीय समाजसेवी एवं आम आदमी पार्टी के युवा नेता अमन आनंद ने कहा कि जब मौजूदा सरकार के जनता द्वारा चुने गए पार्षदों का ही काम नहीं हो रहा तो जनहित के कार्य कौन करवाएगा। केवल वार्ड नं 6 में ही नहीं, बल्कि किसी भी वार्ड में सही ढंग से काम नही हो रहा है और ना ही सही ढंग से फागिंग की जा रही है। जबकि कालका-पिंजोर मैं डेंगू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हस्पताल में बैड नही, एक बैड पर दो-दो मरीजों को लेटाया जा रहा है। दिन प्रतिदिन मृत्यु दर बढ़ती जा रही है। प्रशासन इसे गंभीरता से नही ले रहा। मौजूदा सरकार हर एक मुद्दे पर फेल होती दिख रही है। क्या कहना है नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाम्बा का। संवाददाता द्वारा इस सम्बंध में पूछने पर कृष्ण लाम्बा ने बताया कि कालका-पिंजौर क्षेत्र में काफी कार्य करने वाले लंबित हैं, हर कार्य में समय लगता है। क्षेत्र में डेंगू प्रकोप के चलते काफी बिजी थे, अस्पताल में अब सारे टेस्ट फ्री किये जा रहे हैं। स्ट्रीट लाइट लगवाना, सफाई व्यवस्था दरुस्त करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जो भी कोई मुझे कार्य बताता है, वह में करता हूँ। महेश शर्मा की शिकायत का मुझे कल ही पता चला है, उससे बात करूंगा।
Comments