आरोपी से वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल बरामद हथीन/माथुर : साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गद
्शन में साइबर क्राइम थाना लगातार आमजन को साइबर अपराध एवं उनसे बचने के लिए लगातार जागरूक कर रहा है तथा साइबर अपराधियों को धर दबोच रहा है। एक पीड़ित के साथ हुई साइबर ठगी के बारे में उन्होंने बतलाया कि पीड़ित उदय चंद S/O देवरिशन गांव स्वामिका ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 2.07.22 को दोपहर लगभग दो बजे एक न0 से कोल आया व उसके छोटे भाई सहदेव का दोस्त बताया जिसने कहा कि उसके पास 10000 रुपये जो आज फोन पे कर रहा है पर मेरा फोन पे नही चल रहा कृपा आप अपने फोन मे डलवा ले व बाद मे दे दे। अपने भाई का दोस्त समझ वह उसके झांसे में आ गया तथा साइबर ठग ने उसके खाते से ₹5800 निकाल लिए। आगे प्रभारी साइबर क्राइम थाना ने बताया कि परिवाद की प्रारंभिक जांच के दोरान ट्रांजिक्शन डिटेल के आधार पर पेटीएम पेमेंट बैकं से संबंधित खाता की डिटेल प्राप्त की गई। जिसकी के वाई सी रामरति निवासी दयालपुर सीतापुर उत्तर प्रदेश के नाम मिली। रामरति के पेटीम खाते की ट्रांजिक्शन डिटेल को अनालाईज किया तो पीड़ित के साथ धोखाधङी से हङपे गये रूपयो का UTR नं. मैच होना पाया गया। रामरति के पे टी एम बैंक खाते मे जमा हुई धनराशी 5800 रू खाता सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मे जमा होने पाये गये जिसकी के वाई सी सोहिल पुत्र इनायतुला निवासी गांव बिसरू जिला नूंह के नाम पाई गई। उपरोक्त जांच एवं शिकायत के आधार पर मुकदमा न0 2 दिनांक 25.07.2022 धारा 406/420/120बी भा.दं.सं. व धारा 66 सी व 66 डी आई टी एक्ट दर्ज रजि0 किया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल कर गत दिनांक 16 सितंबर 2022 को आरोपी सोहिल पुत्र इनायतुला निवासी गांव बिसरू जिला नूंह को नियम अनुसार गिरफ्तार किया गय। जिसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 मोबाइल बरामद किए गई तथा आरोपी द्वारा वारदात में प्रयुक्त सिम तोड़ देने पर आईपीसी की धारा 201 की जोड़ी गई। आरोपी को आज नियम अनुसार पेश अदालत किया जा रहा है वारदात में शामिल सभी आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इसके अलावा साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण ने आमजन से अपील की है कि किसी के भी झांसे में ना आए किसी अनजान के फोन को ना उठाएं। किसी को भी अपना ओटीपी शेयर ना करें। किसी प्रकार का भी साइबर ठगी होने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें साथ ही साइबर क्राइम थाना पलवल में अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
Comments