वर्ष 2019 में जिला महेंद्रगढ़ के हत्या के प्रयास मामले में वांछित 5,000 रुपये के ईनामी बदमाश व करीब आधा दर्जन हत्या के प्रयास, गौ-तस्करी, अपहरण, डकैती और अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित शौक
निवासी ग्वारका जिला नूंह को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार - 01अवैध देशी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस बरामद खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल वरुण सिंगला, IPS, पुलिस अधीक्षक, नूंह द्वारा अपराधों की रोकथाम व बदमाशों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिला महेंद्रगढ़ में वर्ष 2019 से हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित 5,000 रुपये के ईनामी बदमाश व करीब आधा-दर्जन हत्या के प्रयास, गौ-तस्करी, अपहरण, डकैती और अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित शौकत निवासी ग्वारका जिला नूंह को अवैध हथियार देशी कट्टा व एक कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू ने बतलाया कि दिनांक 16.09.2022 को प्रधान सिपाही अशोक कुमार अपनी टीम के साथ गस्त पर गोल चक्र तावडू मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शौकत पुत्र शेर खां उर्फ सल्ली निवासी ग्वारका जो अपराधी किस्म का व्यक्ति है तथा अपने पास अवैध हथियार रखता है ।जो आज भी अवैध हथियार लिए हुए नूंह तावडू रोड ग्वारका मोड़ पर खड़ा है । जिस सूचना पर दबिश देकर शौकत को काबू किया । तलाशी लेने पर शौकत की पैंट की जेब से 01 देशी कट्टा, लोड शुदा बरामद हुआ । जिसकों अनलोड करके कब्जा पुलिस में लिया गया । जिस पर सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर तावडू में मुकदमा दर्ज करके आरोपी शौकत को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो प्रथम पूछताछ पर आरोपी शौकत ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त करीब आधा-दर्जन हत्या के प्रयास, गौ-तस्करी, अपहरण, डकैती व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों को तावडू, नूंह, बावल व धारूहेड़ा (रेवाड़ी), भिवाड़ी (राजस्थान) व कनीना (महेंद्रगढ़) में अंजाम देना कबूल किया । आरोपी शौकत वर्ष 2019 में थाना कनीना जिला महेंद्रगढ़ से गौ-तस्करी व हत्या के प्रयास की एक वारदात में कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण मंडल रेवाडी से 5,000 रुपये का ईनामी बदमाश है । शौकत की गिरफ्तारी की सूचना संबन्धित पुलिस को दी गई है । आरोपी शौकत से पूछताछ जारी है । पूछताछ पर और काफी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है । आरोपी शौकत को बाद पूछताछ आज नियमानुसार अदालत में पेश किया जाएगा ।
Comments