विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर गंभीर का बयान, अब ये बकवास बातें शुरू मत कर देना फिर से

Khoji NCR
2022-09-17 11:02:12

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। वह पिछले तीन साल के इस एक बड़ी पारी के इंतजार में थे। खराब फॉर

म से जूझ रहे इस पूर्व कप्तान की आलोचना हो रही थी और इस पारी के बाद अब उनको ओपनिंग पर भेजने की चर्चा शुरू हो गई है। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने इस बारे में अपना राय दी है। गंभीर ने Star Sports के शो 'GamePlan' पर कहा, "अब उनके (विराट कोहली) बारे में इस बेकार की चर्चा को दोबारा से शुरू ना कि ओपनिंग करनी चाहिए। वह पारी की शुरुआत नहीं कर सकते हैं जब तक केएल राहुल और रोहित शर्मा टीम में उपलब्ध हैं। मैंने इसको लेकर पहले भी टीवी पर यह कहा है कि इस चर्चा को शुरू करने की जरूरत ही नहीं।" विराट का बल्लेबाजी क्रम क्या होगा? विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम पर आगे गंभीर का कहना था, "मैं बल्लेबाजी क्रम में तीन नंबर को लेकर हमेशा ही फ्लेक्सेबल रहना चाहता हूं। अगर जो ओपनर 10 ओवर तक बल्लेबाज कर लेते हैं तो फिर मैं सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना पसंद करूंगा। यही जो मैच में जल्दी विकेट गिर जाते हैं फिर विराट कोहली तो भेजना चाहूंगा।" ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने कहा, "मैं विराट कोहली को नंबर तीन पर देखना पसंद करूंगा। वह स्ट्राइक को बदल सकते हैं, वह विकटों पर बहुत ही कमाल दौड़ लगाते हैं। वह पारी को पूरी तरह से नियंत्रण में रखते हैं। उनको स्पिनर से थोड़ी चुनौती जरूर मिलती है लेकिन वह तेज गेंदबाजी को बहुत ही अच्छा खेलते हैं। मुझे तो ऐसा लगता है कि टॉप के चार बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फिक्स हो चुके हैं।"

Comments


Upcoming News