नूंह ज़िले में मनाया गया सक्षम बिटिया अभियान की पहली वर्षगांठ का उत्सव

Khoji NCR
2022-09-15 11:03:17

नूंह 15 सितंबर : पीरामल फाऊंडेशन की टीम ने नूंह के कार्यालय में सक्षम बिटिया अभियान की पहली वर्षगाठ समारोह का आयोजन किया । सक्षम बिटिया अभियान नीति आयोग व पीरामाल फाउंडेशन का सहयोगात्मक अभिया

है जो 112 आकांक्षीय जिलों में चलाया जा रहा है। नूंह में ज़िला प्रशासन के सहयोग से सक्षम बिटिया अभियान की शुरूवात पिछले वर्ष 15 सितंबर को की गई थी। सक्षम बिटिया अभियान का उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना व ड्रॉपआउट बच्चियों को दुबारा शिक्षा से जोड़ना है। इस अभियान में हर गांव की एक ऐसी लड़की को स्वंसेवक (संगिनी) के रूप में लिया जाता है जिसने अपनी बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई कर ली हो इसके अलावा वो अपने गांव व समाज में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ योगदान देना चाहती हो । नूंह में पीरामल फाऊंडेशन, एस्प्रेशनल डिस्ट्रिक कॉलेब्रेटिव (ADC)के तहत कार्य कर रहा है जिसमें मुख्य तौर पर शिक्षा व स्वास्थ्य पर कार्य किया जा रहा है। इस समारोह में नूंह व तावडू खण्ड की सभी महिला स्वंसेवक (संगीनी) मौजूद थीं व पीरामल फाऊंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर श्री मुफीद अहमद गांधी फैलो सिमरन संधू, गांधी फैलो पल्लवी झा मौजूद थीं। समारोह की शुरुआत गांधी फैलो पल्लवी ने सबके परिचय के साथ की। इसके बाद समारोह में मुफीद अहमद ने सभी स्वंसेवक(संगिनी) को सक्षम बिटिया अभियान के आने वाले 3 साल में किस प्रकार कार्य हो रहे होंगे यह बताया इसके बाद गांधी फैलो सिमरन ने सभी संगनियो को सक्षम बिटिया अभियान के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा प्रोग्राम मैनेजर मुफीद अहमद, गांधी फैलो सिमरन व पल्लवी ने सभी के साथ मेवात शिक्षा प्रणाली के ऊपर सामूहिक चर्चा की । इस चर्चा में सभी महिला स्वंसेवको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने अपने सुझाव एवं अपने विचार रखे उनमें से कुछ संगनियो ने बताया की किस तरह से सक्षम बिटिया अभियान उनके लिया उनकी जिंदगी में मददगार साबित हुआ एक संगिनी ने बताया की उसने दो वर्ष पहले अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी उसके बाद वह सिर्फ घर में रहती थी परन्तु सक्षम बिटिया अभियान ने उसको फिर से एक मौका दिया दुबारा से शिक्षा से जुड़ने का जिसमें बच्चों के साथ साथ उन्हें भी काफी कुछ सीखने को मिलता हैं। इसके बाद प्रोग्राम मैनेजर ने सभी स्वंसेवको को टैब वितरण किया। यह टैबलेट संगनियों को उनके सीखने व उनकी कक्षा में आने वाले बच्चों को सिखाने के में मदद करेगा। टैबलेट वितरण के बाद सभी संगनियो को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।यह सर्टिफिकेट उनको लगातार एक साल से निस्वार्थ भावना से किए गए कार्य के लिए दिया गया जिससे उनका हौसला बना रहे और सभी संगीनियां पूर्ण उत्साह के साथ आगे भी बच्चों को पढ़ाती रहें और मेवात की प्रगति का हिस्सा बन शिक्षा स्तर को बढ़ाने में सहयोग करती रहें।

Comments


Upcoming News