डीसी अजय कुमार ने गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल नूंह में वितरित किए बच्चों को टैब

Khoji NCR
2022-09-15 11:00:21

नूंह 15 सितम्बर : नीति आयोग के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के तहत जिले में चल रहे जेईई, एनईईटी के बायजूस कैरियर प्लस प्रोग्राम के लिए वीरवार को गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल नूंह में टैब

वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में डीसी अजय कुमार द्वारा 31 छात्रों को टैब प्रदान किए गए। जिनमें 18 बच्चें नीट व 13 बच्चें जेईई के शामिल थे। डीसी अजय कुमार ने शिक्षा में प्रौद्योगिकी के महत्व के बारे में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए और मेहनत करके आगे बढऩा चाहिए। अब उन्हें कोचिंग के लिए बाहर जाने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग एवं बायजूस तथा जिला प्रशासन ने मिलकर फैसला लिया है कि जेईई तथा नीट की तैयारी जो बच्चे करना चाहते हैं, एक एग्जाम कराके उनका सिलेक्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टैब के माध्यम से बच्चे बेहतर ढंग से तैयारी कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि जो मेवात मॉडल स्कूल थे वे अब गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल बन चुके हैं। अपने हाथों में टैब पाकर छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित दिखी और जेईई तथा नीट तैयारी के एग्जाम के लिए अब बच्चे पहले के मुकाबले बेहतर ढंग से तैयारी कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रामपाल धनखड़, जिला एफएलएन समन्वयक और नीति आयोग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी कुसुम मलिक, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्य रविंदर जैन, फिरोजपुर- झिरका प्राचार्य सोमवीर राणा, शिक्षकगण सुशील, संजय व बायजूस टीम से प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल हुड्डा और आमिर शामिल हुए।

Comments


Upcoming News