जिला पुलिस के 25 सिपाही पदोन्नत होकर बने प्रधान सिपाही

Khoji NCR
2022-09-15 10:19:44

एसएसपी ने पदोन्नत हुए सभी जवानों को दी बधाई, प्रत्येक जवान को परिवार सहित धार्मिक भ्रमण हेतु 2 दिन की छुट्टी एवं प्रशस्ति पत्र देने की, की घोषणा हथीन/माथुर : पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल आईपीएस

े जिला पलवल मे तैनात सिपाही के पद से मुख्य सिपाही पद पर पदोन्नत 25 जवानों को बधाई देते हुए पदोन्नति की शुभकानाएं दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पलवल से 25 पुलिस कर्मचारियो को मुख्य सिपाही के पद पर पदोन्नत किया है जो पुलिस कर्मचारी अलग-अलग जगह पर अपनी–अपनी डयूटी पर तैनात है। पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत होनें पर सभी जवानों को पदोन्नत की बधाई देते हुए कहा कि तुम्हारी तरक्की के लिए बधाई और यह आपके नौकरी का एक रोमांचक कदम है और मैं आपकी नई भूमिका में हर सफलता की कामना करता हूं। मुझे एहसास है कि आप आगे भी एक अविश्वसनीय प्रदर्शन करेंगे। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह पदोन्नति आपको जिम्मेदारी व कड़ी मेहनत के साथ कार्य करकें मिली है और मै आगे भी आपसे आशा करुँगा कि आप अपनी डयुटी को कडी मेहनत , लगन व ईमानदारी के साथ करेंगें। जवानों की पदोन्नति अवसर पर पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने पदोन्नत हुए सभी जवानों को अलग-अलग प्रशस्ति पत्र एवं परिवार सहित धार्मिक भ्रमण हेतु 2 दिन छुट्टी देने की भी घोषणा की। अपने पुलिस कप्तान के दरियादिली दिल को देखकर जवानों के चेहरे मुस्कुरा गए। सभी जवानों ने पुलिस कप्तान के इस दरियादिली रूप की प्रशंसा कर धन्यवाद व्यक्त किया। पदोन्नत होकर बने मुख्य सिपाही रिंकू, महिला मुख्य सिपाही जयश्री, सुरेंद्र, छोटू राम, अमित, हकमुद्दीन, दिनेश, अंकुश, मनोज, हरीश, देवेंद्र, मोहम्मद सलीम, रविंदर, समीम खान, राजपाल, ईश्वर, कर्मवीर, सुरेंदर, दर्शन, अरुण, राहुल, मुनफेद, दिगंबर, रविंदर एवं नीरज को मुख्य सिपाही बनाया गया है।

Comments


Upcoming News