रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

Khoji NCR
2022-09-15 10:17:17

हथीन/माथुर : बदलते दौर में आजकल के युवा– नौजवान जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों हजार बेवजह खर्च कर देते है, वहीं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने

ज अपने जन्मदिन पर लीक से हटकर काम किया है।ज्ञात रहे विकास मित्तल फेडरेशन ऑफ़ ब्लड डोनर आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है। विकास मित्तल ने अपने जन्मदिन के मौके पर नागरिक अस्पताल के सरकारी ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान किया।निश्चित ही युवाओं के लिए ये एक अच्छा संदेश है कि अपने जन्मदिन पर इन्होंने न केवल अकेले बल्कि अपनी पत्नी अल्पना मित्तल व अन्य मित्रों के साथ मिलकर लगभग 17 यूनिट रक्तदान किया है। 60 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके विकास मित्तल ने बताया कि आज रक्तदान करके आया हूँ तो अंदर से खुश हूं कि मेरे खून से किसी अन्जान व्यक्ति का भला होगा। हो सकता है मेरे खून से किसी की जिंदगी बच जाए इससे ज्यादा अहोभाग्य मेरे लिए क्या हो सकता है। इस अवसर पर रक्तमित्रों ने भी जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सभी को सीख लेनी चाहिए यह कार्य खासकर युवाओं के लिए अनुकरणीय है। युवाओं को इस पर अमल करना चाहिए और अपने खुशी के क्षण इस तरह से बिताए, कुछ ऐसा करे जिससे आमजन का सहयोग हो पाए। क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए राष्ट्रहित मे हम सबको रक्तदान करना चाहिए। सभी लोगों को अपने विशेष दिनों जैसे जन्मदिन, शादी की वर्षगाँठ, आदि पर पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा जरुर लगाए औए साथ ही रक्तदान कर किसी अन्जान की जान बचाने का प्रयास जरुर करना चाहिए। इस अवसर पर राजीव डागर, बबीता, सत्यवीर, सुरेन्द्र, विकास कुमार, सुभाष चन्द्र रुद्र नारायण मित्तल, विकल्प मित्तल, सरदार जगदेव सिंह आदि अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News