राजकीय बहुतकनीकी उटावड़ में हिंदी दिवस के अवसर पर समाचार पत्रिका समन्वय के द्वितीय संस्करण का हुआ विमोचन

Khoji NCR
2022-09-14 11:44:09

हथीन/माथुर : राजकीय बहुतकनीकी उटावड़ में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य, डॉ संदीप खरब ने बताया कि हिंदी दिवस के उपलक्ष पर संस्थान में आयोजित कार्यक

्रम में मुख्य वक्ता लक्ष्मीनारायण उपमंडल अधिकारी ( ना०) हथीन रहे। एसडीएम का संस्थान में पधारने पर उनका स्वागत प्रधानाचार्य द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर किया। एसडीएम ने संस्थान के प्रांगण में स्थापित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। प्रधानाचार्य ने उपमंडल अधिकारी को संस्थान का भ्रमण कराया तथा संस्थान की अत्याधुनिक वर्कशॉप, विभिन्न विभागों तथा प्रयोगशालाओं के बारे में जानकारी दी। उपमंडल अधिकारी, प्रधानाचार्य तथा सभी विभागाध्यक्षों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने हिंदी भाषा के उद्गम, उत्थान तथा प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हिंदी हमारी मातृभाषा तथा राष्ट्रीय भाषा है। उन्होंने राजभाषा की प्रशासनिक और तकनीकी शिक्षा में आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व को विभिन्न उदाहरण देकर समझाया। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी ने संस्थान की समाचार पत्रिका समन्वय के द्वितीय संस्करण का विमोचन भी किया। प्रधानाचार्य ने उपमंडल अधिकारी हथीन के संस्थान में पधारने पर उनका धन्यवाद किया तथा उन्हें सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News