खोजी/सुभाष कोहली कालका। समाजसेवी सुरिंदर चौहान जिला अध्यक्ष आवाम एवं कांग्रेस नेता व समाजसेवी अमन आनंद ने अप्पर मोहल्ला में बन रही सड़क के साथ नालीयों व सिवरेज का काम भी दुरुस्त कराने के लि
एसडीएम कालका से मांग की है। इसके लिए सुरिंदर चौहान ने पत्र लिखकर कहा कि इस सड़क के लिए गत दो वर्षों से लगातार निवेदन किया जा रहा था। जिसके लिए सबसे पहले पत्र क्रमांक 01A दिनांक 10-12-2020 द्वारा निवेदन किया गया और तब से लेकर आज तक अनेकों बार स्मरण पत्र देकर निवेदन किया जा चुका है। इसके लिए अंतिम पत्र, पत्र क्रमांक 16, दिनांक 20-06-2021 को लिखा गया था जिसके संदर्भ में उपायुक्त कार्यालय से भी दिनांक 21-07-2021 को पत्र प्राप्त हुआ था। इस दौरान जेई नगर परिषद से भी इस विषय पर सुरिंदर ओर अमन आनंद बात करते रहते थे। गत दिनांक 23 मई 2022 को जेई नगर परिषद कालका ने बताया कि 23 तारीख से उपरोक्त सड़क का काम शुरू हो जाएगा। लेकिन उसके साथ ही नगर परिषद चुनावों के कारण आचार संहिता लागू हो जाने से यह काम शुरू नहीं हो सका। लेकिन दिनांक 08-09-2022 को सोशल मीडिया द्वारा पता चला कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इसके लिए नारियल फोड़ा गया है उसके बाद सड़क का काम शुरू हो गया है। जिसके लिए कल समाजसेवी अमन आनंद, मा. ओम प्रकाश एवं अन्य के साथ सड़क का कार्य देखने के लिए गए। उन्होंने पहले तो सड़क का काम शुरू करवाने के लिए नगर परिषद का धन्यवाद किया और अनुरोध किया गया कि सड़क के साथ-साथ नालियों एवं बंद पड़ी सिवरेज का भी काम करवाया जाए। क्योंकि अधिकांश सिवरेज ओर नालियां बीच-बीच में बंद पड़ी हैं, ताकि सिवरेज के काम के लिए बार-बार सड़क तोड़नी ना पड़े। बंद नालीयां जिनमें मच्छर/कीड़े आदि पैदा होते रहते हैं, आजकल कालका पिंजोर में पहले ही डेंगू का प्रकोप जारी है।
Comments