डिटेक्टिव स्टाफ ने अंतरर्राज्य वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश, तीन शातिर चोरों पर कसा शिकंजा, बड़ी तादाद में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

Khoji NCR
2022-09-13 10:35:15

जिला पलवल की 5 तथा फरीदाबाद एंव दिल्ली की 6 मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों का हुआ खुलाशा हथीन/माथुर : प्रेस वार्ता का आयोजन कर सत्येंद्र सिंह डीएसपी यातायात एवं महिला ने बतलाया कि वाहन चोरी की बढ

ती घटनाओं के मध्यनजर एसपी राजेश दुग्गल आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को वाहन चोरों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किये हुये हैं। जिनकी पालना के दौरान समय-समय पर जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर वाहन चोरों पर अंकुश लगाया जाता रहा है। इसी कड़ी में गत 11 सितम्बर को डिटेक्टिव सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार की टीम ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर थाना उटावड क्षेत्र से 9 सितम्बर को चोरी की गई मोटरसाईकिल के आरोप में चोर को दुर्गापुर केएमपी पुल के नीचे से नाकाबंदी के दौरान गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की थी। जिसकी पहचान आशिक उर्फ डिंगी पुत्र ताहिर नि० उटावड जिला पलवल के रूप में हुई थी। उक्त चोरी के संबंध में पीडित हनीफ नि० उटावड की शिकायत पर अभियोग संख्या 202 दिनांक 10.09. 2022 धारा 379 आई०पी०सी० के तहत दर्ज है। आगे जानकारी देते हुये डीएसपी ने बतलाया कि आरोपी को पेश अदालत कर दो दिन के रिमांड पर लेकर आरोपी से चोरी की गई मोटरसाईकिल हीरो डीलक्स नं० HR52G-2932 को बरामद किया गया साथ ही उसकी निशानदेही पर 2 अन्य चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। दौराने रिमांड अवधि आरोपी ने गहन पूछताछ में बतलाया कि वह चोरी की वारदातों को आकाश पुत्र परशुराम नि० गांव दुधौला के साथ मिलकर अंजाम देता था। जिस पर आरोपी आकाश को गत 12 सितम्बर को जीएच मोड से गिरफतार किया गया। जिससे थाना गदुपरी में 4 तथा थाना शहर पलवल में दर्ज एक चोरी की वारदातों का खुलाशा हुआ। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद एंव पलवल में 7 अन्य मामले चोरी तथा अवैध हथियार रखने के अलग-2 थानों में दर्ज होने पाए गए। आरोपी से चोरी के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में 11 चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथी राहुल पुत्र दीपक निवासी खजूरी खास दिल्ली का वारदात में साथ होना बतलाया। जिसे आज 13 सितंबर को टोल टैक्स गदपुरी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दिल्ली से हाल में ही चोरी की गई करीब ₹200000 की कीमत की मोटरसाइकिल केटीएम बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी आशिक उपरोक्त को आज बाद रिमांड अवधि पेश अदालत किया जाएगा साथ ही बकाया दोनों आरोपियों आकाश एवं राहुल को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासे होने की भी संभावना है। दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है। वहीं डिटेक्टिव स्टाफ द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए भारी तादाद में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने एवं अंतरराज्य गिरोह के पर्दाफाश करने पर गदगद होकर पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल आईपीएस ने डिटेक्टिव प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार एवं उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं नगद इनाम देने की घोषणा की है।

Comments


Upcoming News