नंूह, 12 सितंबर : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विजुअल क्लीननेस ऑफ विलेज थीम पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेव
अभियान चलाया जाएगा। डीसी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस देशव्यापी अभियान के तहत सभी गांवों में श्रमदान से सामुदायिक स्थानों की सफाई, सोख्ता गड्ढों की सफाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 व 14 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की जाएगी और एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन चरणबद्ध तरीके से स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ये कार्यक्रम होंगे आयोजित : डीसी ने बताया कि 15 सितंबर को गांवों में विजुअल क्लीननेस, 16 सितंबर को गांवों में गारबेज क्लीनिंग, 17 सितंबर को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखने बारे सामूहिक जागरूकता, 18 सितंबर को वेस्ट कलेक्शन, 19 सितंबर को डोर टू डोर प्लास्टिक कलेक्शन, 20 सितंबर को तालाबों जोहड़ों आदि के आस-पास के क्षेत्र की सफाई और पौधारोपण, 21 सितंबर को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे जागरूकता, 22 सितंबर को जूट व कपड़े के थैलों का प्रयोग करने बारे जागरूकता, 23 सितंबर को संवाद ओडीएफ प्लस अभियान बारे, 24 सितंबर को स्लोगन लेखन कूड़ा न फैलाने बारे शपथ, 25 सितंबर को विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता व प्लास्टिक वेस्ट न जलाने बारे जागरूकता रैली तथा 26 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पर आधारित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को स्वच्छता में उत्कृष्ट करने वाले वर्करों को सम्मानित किया जाएगा तथा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों से प्लास्टिक व कूड़ा एकत्रित करने के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Comments