नई दिल्ली, न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान अपना आखिरी मैच खेलने वाले आरोन फिंच ने टीम के अगले कप्तान के रूप में अपनी पसंद बताई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे उनके करियर का आखिरी वनडे मैच थ
ा। उन्होंने इस मैच से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि अपने आखिरी मैच में वह केवल 5 रन ही बना सके। फिंच ने अगले कप्तान के तौर पर अपने जोड़ीदार डेविड वॉर्नर का समर्थन किया है। वॉर्नर और फिंच की जोड़ी सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी के रूप में जानी जाती है। फिंच के वनडे कप्तानी छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के अगले कप्तान के रूप में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और पेट कमिंस का नाम आगे चल रहा है। आपको बता दें कि सैंडपेपर गेट इंसीडेंट के कारण उन पर लीडरशिप रोल के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में उनकी दावेदारी कम ही लगती है। इस इंसीडेंट में स्टीव स्मिथ और कैमरॉन बेनक्रॉफ्ट को भी यही सजा मिली थी। ट्रिपल एम रेडियो से बातचीत करते हुए फिंच ने कहा कि 'मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पर फिर से विचार किया जा सकता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके नेतृत्व में मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बार खेला है जब उसे कप्तानी करने का मौका मिला है, और वह शानदार रहा है। वह एक अविश्वसनीय कप्तान है और उसके नेतृत्व में खेलना लोग पसंद करते हैं। मैं इस पर सीए की स्थिति के बारे में 100 प्रतिशत निश्चित नहीं हूं। लेकिन मुझे यह अच्छा लगेगा यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस फैसले को पलट दे।' फिंच जिस चीज के बारे में बात कर रहें है यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पर विचार करती है तो जल्द ऑस्ट्रेलिया के नए वनडे कप्तान का नाम सामने आ सकता है। स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस के अलावा वर्तमान टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं नजर आता है जिसे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सके।
Comments