इंदिरा गांधी को आफताब ने दी खिराजे अकीदत, डीसी को फीस वृद्धि के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, नशा मुक्त समाज कार्यक्रम की घोषणा

Khoji NCR
2020-11-19 10:29:17

पुष्पेन्द्र शर्मा मेवात जिला कांग्रेस कमेटी ने नूह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में नूह कांग्रेस मुख्यालय पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी को ख

राजे अकीदत पेश की। फिरोजपुर झिरका : नूह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि इंदिरा गांधी का देश के विकास में ऐतिहासिक योगदान है। देश को चाहे परमाणु संपन्न बनाने की बात हो या दुश्मन देश को मुंह तोड़ जवाब देकर बांग्लादेश का निर्माण हो, उनकी इच्छा शक्ति काबिले तारीफ रही है। हरित क्रांति हो या दूध क्रांति उनका योगदान हर वर्ग के लिए हर क्षेत्र में रहा है। आफताब अहमद ने कहा कि एक तरफ इंदिरा गांधी जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था वहीं आज की मोदी सरकार में बैंक दिन प्रतिदिन डूबते जा रहे हैं, बड़े उद्योगपति लोग बैंकों से आम आदमी का पैसा लेकर देश छोड़ छोड़ कर भाग रहे हैं। मौजूदा प्रधानमंत्री को इंदिरा गांधी के कार्यकाल से सीख लेनी चाहिए कि किस तरह किसान गरीब मजदूर छात्र युवा महिलाओं के लिए जन कल्याण के काम किए जाएं। पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि इंदिरा गांधी को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि उनके बताए मार्ग पर चलकर देश के गरीब मजदूर किसान की मदद की जाए। इस दौरान पुनहाना से कांग्रेस नेता इब्राहिम इंजिनियर भी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News