नई दिल्ली, एशिया कप 2022 फाइनल में आज श्रीलंका का मुकाबला पाकिस्तान (Sri Lanka Vs Pakistan) से होने वाला है। सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया है। इस टूर्नामेंट के सुपर-4 राउ
ड में भारत को दोनों टीमों से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंकाई टीम छठी बार इस खिताब को जीतने की कोशिश करेगी। वहीं, पाकिस्तान टीम तीसरी बार इस ट्रॅाफी को जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान टीम के लिए काफी अच्छा रहा: बाबर आजम फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस टूर्नामेंट से जुड़ी कुछ यादों को लोगों के साथ साझा किया है। बाबर आजम ने कहा, 'यह टूर्नामेंट पाकिस्तान टीम के लिए काफी अच्छा रहा।' इस बार कई अच्छे-अच्छे मैच हुए। पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किए। अलग-अलग खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। बाबर ने आगे कहा, एक कप्तान के रूप मे मैं बहुत खुशनसीब हूं क्योंकि हमारी टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। इस मैच में टॅास काफी अहम होने वाला है: बाबर आजम फाइनल मैच के बारे में जिक्र करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि फाइनल का मुकाबला भी अच्छा होगा। यह आसान नहीं होने वाला। उन्होंने आगे कहा, 'इस मैच में टॅास काफी अहम होने वाला है। एशिया कप में अभी तक यह देखा गया है कि जितनी टीमों ने टॉस जीतकर दूसरी पारी में बैटिंग की है वो मैच जीत रही है । टॉस बड़ा मैटर करता है, वेदर (मौसम), पिच और बाद में ओस भी गिरती है। विकेट भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए अच्छा हो जाता है। इसलिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वालों को फायदा होता है। बाबर आजम ने फैंस के लिए भी संदेश देते हुए कहा कि टीम से कभी अच्छी प्रदर्शन होती है और कभी नहीं होती। उन्होंने कहा, 'सच्चे फैंस वही होते हैं जो टीम को हमेशा सपोर्ट करते हैं।'
Comments