क्षेत्रवासियों ने सरकार को बताया महिला विरोधी : उप तहसील के 68 गांवों की तरक्की के लिए नगीना बने उपमंडल। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। हरियाणा प्रदेश में बनाए गए आठ उप मंडलों में नगीना क
शामिल नहीं करने के विरोध में रविवार को नगीना के गौरवाली चौक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंका। लोगों का आरोप है कि उन्होंने 2 साल पहले नगीना की सब तहसील को सब डिवीजन बनाने की घोषणा की थी लेकिन पूरी नहीं हुई। उनके द्वारा मानेसर को उपमंडल बनाने की घोषणा हुई जो पूरी हो चुकी है। दूसरे दिन नगीना उपमंडल आंदोलन में दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया। आंदोलन की कमान मेवात आरटीआई मंच, महान स्वतंत्रता सेनानी चौधरी मौजी खान फाउंडेशन ने संभाली। पूर्व बीजेपी नेता हाजी अली मोहम्मद ने कहा कि जानबूझकर नगीना को विकास में बराबरी का अधिकार नहीं दिया गया। जनता ने अपने संघर्ष के बलबूते ही नगीना क्षेत्र में विकास कराए हैं। मुख्य वक्ता राजूद्दीन घागस ने कहा कि मजबूरी में आंदोलन का रास्ता जनता ने चुना और यह आंदोलन नगीना उपमंडल बनाने पर ही अब खत्म होगा। इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं है। नगीना तिजारा सड़क का कार्य अधूरा पड़ा है उसे भी जल्द पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि 22 नवंबर 2020 को किसान रैली में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने तीन घोषणाएं की थी उसमें नगीना को उपमंडल बनाना, दिल्ली वदोदरा एक्सप्रेसवे में मरोडा कट देना व नूंह अलवर खूनी हाइवे को फोरलेन करना। लेकिन एक भी मांग पूरी नहीं हुई। हाजी अब्दुल सत्तार, मास्टर लाल सिंह, हाजी शमसुद्दीन, पूर्व सरपंच हाजी रशीद, बृजमोहन ने बताया कि फिरोजपुर झिरका, तावडू, पुन्हाना और नूंह में 8 पैरामीटर पूरे हैं लेकिन नगीना में जानबूझकर मापदंडों को पूरा नहीं किया जाता। आज भी नगीना की जनता अनाज मंडी, तहसील, नगर पालिका, फायर ब्रिगेड केंद्र, विश्रामगृह, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, उपमंडल, बस अड्डा के लिए तरस रहे। पूर्व ब्लाक पंचायत समिति सदस्य प्यारेलाल, रामकरण, अरशद खान, शकील अहमद, इकबाल गोरवाल, राजीव सागर, जमील अहमद ने बताया कि नगीना क्षेत्र में उपमंडल के अलावा नगीना तिजारा सड़क, यूनिवर्सिटी, नगीना होडल फोरलाइन, जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर, 100 बैड अस्पताल को 300 करना, दिल्ली वडोदरा में मरोड़ा कट देना आदि कामों को पूरा नहीं किया जा रहा। महिला रजनी, निशा रानी, ललिता, सुनीता, बबली, समीना, खैरुन्निसा, शबनम कहती हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर विवाद के लोग पाकिस्तान जाने से रोके थे और उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को मेवातियों जान-माल और विकास में भागीदारी की गारंटी दी थी। नाराज महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि अगर 2 अक्टूबर गांधी जंयती तक नगीना उपमंडल नहीं बनाया जाता है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंका जाएगा। प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलेगा और नगीना की बदहाली से रूबरू कराएगा। मौजूद पंच, सरपंच, नंबरदार ने बताया कि किसानों को अपने काम कराने के लिए 40 किलोमीटर दूर फिरोजपुर झिरका उपमंडल में जाना पड़ता है कई दिनों तक चक्कर काटने के बाद काम होते हैं। कैप्शनः डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का गौरवाली नगीना में पुतला फूंकते क्षेत्रवासी
Comments