किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी होनें पर तुरन्त 1930 का कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं हथीन , माथुर : पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल नें कहा है कि साइबर
अपराधोंं से बचनें हेतु सबसे बडा हथियार ही जागरुकता है । क्योकि हमें सोशल मीडिया पर, ऑनलाइन खरीददारी तथा अन्य तकनीकी का प्रयोग करते समय बेहद सावधान रहनें की जरुरत है । और ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 भी जारी किया है । जिस किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी होनें पर तुरन्त 1930 का कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है । पुलिस अधीक्षक पलवल ने कहा कि डिजीटाइजेशन के दौर में हर किसी के हाथ में स्मार्ट (एंड्रायड) मोबाइल है । साथ ही इंटरनेट की उपयोगिता भी बढ़ती जा रही है । इसके साथ ही साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है । हैकर व इंटरनेट के जानकार दूसरे लोगों के जागरूक नहीं होने पर उनकी गोपनीय जानकारी हासिल कर ठगी या अन्य तरह की क्राइम करते हैं । यहां तक की मोबाइल व इंटरनेट उपयोग करने वालों की डाटा को चुराकर प्राइवेसी तक हासिल कर ली जाती है । इसलिए साइबर अपराध के संबंध में लोगों को जागरूक होना होगा । साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना होगा। उन्होंने बताया कि एंड्रायड मोबाइल व लैपटॉप पर डाऊनलोडिंग के दौरान बहुत सतर्कता बरतने की जरूरत है । क्योंकि कई ऐसे वायरस हैं जो डाऊनलोडिंग व अपडेट करने के दौरान एक्टीव होकर हमारे डेटा व प्राइवेसी को हैकर तक पहुंचाते हैं । इसकी भनक भी यूजर्स को नहीं होती है । फिर वह साइबर धोखाधडी को अन्जाम देते है । जिला पुलिस नें साइबर अपराधियो के खिलाफ कडी कार्रवाई तथा साइबर अपराधो से पीडित व्यक्तियों की सहायता हेतु सभी थाना में साइबर हेल्प डैस्क लगाएं हुए है जिन पर आप किसी भी प्रकार साइबर संबधी मदद ले सकते है । इसके अलावा जिला पलवल में अलग से साइबर थाना, शहर थाना पलवल के साथ स्थापित किया गया है । जो कि साइबर अपराधियो को पकडनें औऱ उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनें में सहायक सिद्व हो रहा है ।
Comments