हथीन/माथुर : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बिजली बिलो पर लगे हुए ब्याज को माफ करने के लिए योजना शुरू की जा चुकी है। जिसकी जानकारी देते हुए दी
घोट के एसडीओ जगदीप रोहिल्ला ने बताया कि निगम ने उपभोक्ताओं को राहत देने लिए सरकार द्वारा ब्याज माफ़ी की स्कीम शुरू की है इस स्कीम के तहत जो भी उपभोक्ता अपने बकाया बिल को एकमुश्त ब्याज रहित भुगतान करेंगे उन्हें 5% छूट का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने स्कीम के अंतर्गत जो उपभोगता दिसंबर 2021 या उससे पहले डिफाल्टर हुआ है उसका सारा ब्याज माफ़ कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोई उपभोगता एक साथ अपना प्रिंसिपल राशि को जमा कराता है तो उसे 5 % अलग से छूट दी जाएगी। उपभोगता जल्दी से जल्दी ब्याज माफ़ी का लाभ उठाये और जिनके कनेक्शन पी० डी०सी० ओ हो गए है। इस माफ़ी का लाभ उठाकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से अपना कनेक्शन दोबारा ले सकते है। उन्होंने बताया की ये माफ़ी वाली स्कीम सभी केटेगरी के उभोगताओ के लिए है।
Comments