हथीन , माथुर : समीपवर्ती गांव उटावड में हुए लडाई - झगड़े के मामले में उटावड थाना पुलिस ने एक पक्ष के मूसा की शिकायत पर दूसरे पक्ष के 17 लोगों के खिलाफ मारपीट करने व अवैध हथियार दिखाकर जान से मारने की
धमकी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जिन 17 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें दो महिलाएं भी शामिल है। शिकायतकर्ता मूसा का आरोप है कि गांव के ही अरसद , इरफान , हारू , नफीस , अनीस , गफूर , याकूब , आसफ , राहुल , मुस्तकीम , आसिफ , भूपत , सददाम , ताहिर , साकिर , अजमत और रूकसीना व जानिस्ता ने लाठी - डंडा आदि से उसके और उसके परिजनों के साथ मारपीट की तथा अवैध हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है। इस हमले में उसके परिजनों को काफी चोटें आईं हैं। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल अजीम ने बताया कि शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं 148 , 149 , 323 , 341 , 506 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Comments