- लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा - अधिकारियों को योजनाओं में ओर तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि जिला के लोगों को योजनाओं का सही समय पर मिल सके लाभ
नूंह , 07 सितंबर : हाउसिंग एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार हिदायतों के अनुसार सभी कार्यों को बेहतर ढंग से करें। उपायुक्त अजय कुमार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक को जिले में चल रही योजनाएं जैसे : मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन प्लस, मुख्यमंत्री ग्रामीण अर्बन मिशन व प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसीएस ने सीएम विंडो सहित जिला नूंह में तमाम विषयों पर एक-एक कर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कई विषयों पर संबंधित अधिकारियों से सुझाव भी साझा किए व सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए। श्री अनिल मलिक ने अधिकारियों से कहा कि वे सरकार को अपने धरातल के अनुभव बारे सुझाव जरुर दें जिससे कि आमजन की समस्याओं का सही समय पर समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो स्कीमों का रिव्यू किया गया। एचएफए की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास 2020 - 21, 2021 - 22 में क्या स्टेटस है, इसके बारे में जानकारी ली, सर्वे चल रहा है, जो लोग तीन लाख से कम वाली श्रेणी में आते हैं उस बारे में भी जानकारी हासिल की। स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, मनरेगा, आदर्श ग्राम योजना, विधायक आदर्श ग्राम योजना इत्यादि जितने भी स्कीमें उसके बारे में विस्तार से बातचीत की है। मुख्यमंत्री घोषणाओं के बारे में भी बैठक में बातचीत हुई है। एसीएस अनिल मलिक ने कहा कि जितने भी लाभार्थी हैं, उनके साथ बातचीत करेंगे। मनरेगा के कच्चे - पक्के काम हैं, तालाब बनाए जा रहे हैं। अमृत सरोवर का साइट भी आज विजिट किया जाएगा। जिले में पंचायत विभाग से संबंधित जितने भी विकास परियोजनाएं चल रही हैं उन सब के बारे में बारीकी से बातचीत की गई और उनकी गति बढ़ाने तथा पारदर्शिता लाने के लिए अधिकारियों से करीब 3 घंटे तक गहन मंथन किया गया है। इस अवसर पर एडीसी आनन्द कुमार शर्मा, सीईओ प्रदीप अहलावत, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज नरेन्द्र कुडूं, डीडीपीओ राकेश मोर, एससी पंचायत राज रुप हुड्डïा, सहित सभी बीडीपीओ व पंचायती राज के एसडीओ भी मौजूद रहे। फोटो कैप्शन : 1 हाउसिंग एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में संंबधित विभाग के अधिकारियों के साथ जिला में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए।
Comments