खोजी/सुभाष कोहली कालका। दिनांक 7 सितंबर 2022 को कालका शहर के समाजसेवियों का एक प्रतिनिधिमंडल आम आदमी पार्टी के समाजसेवी अमन आनंद और अवाम के जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र चौ
हान के नेतृत्व में कालका के नागरिकों को आ रही समस्याओं के समाधान हेतु सिविल हॉस्पिटल कालका के एसएमओ रुपिंदर सिंह सैनी से मिला। जिसमें मुख्यतौर पर डेंगू एवं मलेरिया की समस्या से अवगत करवाया गया और उन्हें बताया कि डेंगू की जांच हेतु मशीन कालका हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं है और सीबीसी टेस्टिंग की मशीन जो काफी अर्से से खराब पड़ी है जिस वजह से कालका के नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीसी प्लेटलेट टेस्टिंग की नई मशीन 3 दिन पहले हॉस्पिटल में इंस्टॉल कर दी गई है जिससे लोगों को सीबीसी टेस्टिंग में आ रही समस्याओं से निजात मिल गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू टेस्टिंग के सैंपल सेक्टर 6 हॉस्पिटल पंचकूला में भेज दिए जाते हैं और अगले दिन उनकी रिपोर्ट आ जाती है। जिसके अंदर डेंगू के लक्षण मिलते हैं उसको तुरंत हम लोग एडमिट करके उक्त व्यक्ति का ट्रीटमेंट स्टार्ट कर देते हैं। इस दौरान समाजसेवी अमन आनंद द्वारा अपना सीबीसी का टेस्ट कराकर मशीन सही होने की पुष्टि की गई। इस अवसर पर मास्टर ओमप्रकाश, पूर्व जिला शिकायत निवारण कमेटी की सदस्य गुलशन, समाजसेवी चमन लाल, बब्बू इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments