मदरसा में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र का शव मिलने से इलाके में मचा हडकंप

Khoji NCR
2022-09-07 10:54:02

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, लोगो का लगा तांता। -गांव शाह चोखा स्थित पीर दादा शाह चोखा इस्लामी मदरसा में 11 साल का समीर उर्दू अरबी की पढ़ाई कर रहा था। -सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उष

कुंडू पुलिस के साथ मौके पर पहुंची सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार नूंह जिला के पुन्हाना उपमंडल के गांव शाह चोखा में पीर दादा षाह चौखा की मंझार के पास स्थित इस्लामी मदरसा में पढ़ने वाले 11 साल के छात्र का शव मिलने से इलाके में हडकंच मच गया। सूचना मिलते ही इलाके के सैंकडों लोगों का मदरसा में तांता लग गया। मृतक समीर मदरसा से शनिवार 5 बजे से गायब था। मदरसा की जामा मस्जिद में ही शव मिला। सूचना मिलते ही नूंह की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंची, फोरनसिस टीम ने लिया जायेजा। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसलामी मदरसा दरगाह षाह चौखा के संचालक के संचालक मोलाना जाकिर हुसैन ने बताया कि पिनगवां खंड के गांव तेड निवासी स्वर्गीय राहुल का 11 वर्षीय बेटा समीर गत एक वर्ष से उनके मदरसा में उर्दू, अर्बी की पढ़ाई कर रहा था। षनिवार की षाम पांच बजे असर की नमाज में मौजूद था लेकिन जब षाम करीब सात बजे बच्चों की हाजरी ली तो वह गायब था। पहले सभी ने उसकी तलाष की जब वह नहीं मिला तो तुरंत परिजनों को सूचना दी। समीर के आसपास के गांवों, मदरसों और मस्जिदों में उसे तलाषा गया। उन्होने बताया कि मदरसा की जामा मस्जिद में केवल जुमा के दिन नमाज पढ़ते है। उस दिन उसमें भी देख लिया था। षनिवार को बदबू आने पर पता चला की समीर का मस्जिद के एक कमरे में पडी क्रेषर के नीचे दबा हुआ था। उन्होने बताया कि परिजनों के साथ इसह कमरे में समीर को पहले भी तलाष कर लिया था।

Comments


Upcoming News