नई दिल्ली, एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली (Asif Ali) का आसान कैच ड्रॅाप कर दिया था। वहीं, भारत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला पांच विकेट से
ार गया। मंगलवार को श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद अर्शदीप सिंह के खिलाफ एक बार फिर अपशब्द कहा गया। श्रीलंका से मैच हार जाने के बाद जब भारतीय टीम के खिलाड़ी स्टेडियम से वापस होटल के लिए बस पर चढ़ रहे थे तो, उस वक्त एक लड़के ने अर्शदीप को 'गद्दार' कहा। स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने लड़के की ली जमकर क्लास यह सुनते ही अर्शदीप गुस्से में कुछ देर तक लड़के को घूरते रहे। हालांकि अर्शदीप ने कुछ नहीं कहा। वहां पर मौजूद स्पोर्टस जर्नलिस्ट विमल कुमार ने उस लड़के की जमकर क्लास ले ली। स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने कहा, 'अर्शदीप इंडिया के लिए खेलता है न, तुम ऐसे कैसे बोल सकते हो?' गौरतलब है कि तुरंत सिक्योरिटी स्टाफ भी वहां पर पहुंच गई और मामले को आगे बढ़ने नहीं दिया। उस लड़के ने सिक्योरिटी स्टाफ के आगे मांफी भी मांगी। बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के खिलाफ अर्शदीप ने मैच के आखिरी ओवर में गेंदबाजी की। दोनों मुकाबलों में आखिरी ओवर में विपक्षी टीमों को महज 7 रन बनाने की जरुरत थी। फिर भी अर्शदीप ने दोनों मुकाबलों के अंतिम ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। पाकिस्तान मैच के बाद अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब ट्रोल किया है। गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह के बचाव में कई भारतीय पूर्व क्रिकेटर जैसे- सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह खड़े हुए। रोहित शर्मा ने अर्शदीप का किया बचाव श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अर्शदीप का बचाव किया। रोहित ने कहा, 'सोशल मीडिया पर लोग क्या बोल रहे हैं उसपर मैं ज्यादा ध्यान नहीं देता।' रोहित ने अर्शदीप की तारीफ करते हुए कहा, 'जब अर्शदीप ने कैच छोड़ा तो उन्हें भी बुरा लगा था, लेकिन अर्शदीप ने पूरे आत्मविश्वास के साथ पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी की और उन्होंने विकेट भी झटके।'
Comments