पोषण माह के अंतर्गत गांव पुन्हाना में पोषण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Khoji NCR
2022-09-06 12:04:08

नूंह 6 सितंबर : महिला एवं बाल विकास विभाग नूंह की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीरा ने कहा कि जिला स्तर पर पोषण अभियान के तहत पोषण माह को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुन्हाना के आंग

वाड़ी सेंटर में पोषण माह के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों व महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियां, फल व प्रोटीन युक्त आहार के सेवन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सभी को जानकारी दी गई कि प्रोटीन युक्त व पौष्टिक आहार का सेवन करना शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बहुत लाभदायक है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बच्चों को विस्तार से पोषण संबंधित जानकारी दी गई और महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभ के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि उपमंडल पुन्हाना में राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आंगनवाडी केंद्रों पर प्रभात फेरी भी निकाली गई, जिसमें जल संरक्षण, मां की रसोई, विस्थापितों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर, नवजात बच्चों व दूध पिलाने वाली माताओं को पोषण स्तर बढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी मीरा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आंगनवाडी केंद्रों पर महिला गोष्ठियों, नुक्कड नाटकों के माध्यम से बच्चों की विकास वृद्धि की निगरानी, खानपान की अच्छी आदत व डाइट पर जागरूकता अभियान, लिंग भेद की खाई को पाटने, कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर, एनीमिया को खत्म करने के लिए आयुष विभाग के माध्यम से शिविरों का आयोजन और पोषण मेलों के माध्यम से स्थानीय पोषक खाने के प्रति जागरूकता लाने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर पुन्हाना खंड की सुपरवाईजर उषा व आंगनबाड़ी वर्कर आदि मौजूद रही।

Comments


Upcoming News