नूंह 6 सितंबर : आयुष विभाग हरियाणा एवं नैशनल आयुष मिशन के तहत महिला एवं बाल विकास के तत्वाधान में जिला में सितम्बर माह पांचवा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इस पोषण माह में आयुष विभाग नूंह
द्वारा 30 पोषण कैम्प आयोजित किए जाएगें। जिला आयुष अधिकारी डा. मौ. कमर ने बताया कि पोषण कैम्प स्कूलों, सिविल अस्पताल, आयुष हैल्थ एण्ड वैलनैस सेटर, पी.एच.सी. सी.एच.सी. आयुष औषधालयों पर आयोजित किए जाएगें। जिला आयुष अधिकारी डा. मौ. कमर ने बताया कि पोषण माह का प्रथम कैम्प 07 सितम्बर को सिविल अस्पताल मांडीखेडा में आयोजित जाएगा। इस स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती महिलाओं, स्तरपान कराने वाली महिलाओं व बच्चों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक यूनानी व होम्योपैथिक औषधिया वितरित की जाएगी। किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को योग से सम्बंधित जानकारी योग विशेषज्ञ द्वारा जी जाएगी। स्तनपान कराने वाली, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के में रक्त वृद्धि के लिए आवश्यकतानुसार औषधियां वितरित की जाएगी। इस स्वास्थ्य शिविर में मधुमेह से बचाव, ब्लड प्रैशर, खुन की कमी, उचित खान पान की जानकारी, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होना, इन सभी बिमारियों के बचाव बारे आयुष विभाग के चिकित्सको द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। भारतीय खाद्य पदार्थों में जीरा व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है और इस सुगंधित हर्ब को स्तनपान कराने वाली माताओं में दूध के कम उत्पादन का इलाज करने के लिए एक प्रभावी उपाय भी माना जाता है। दूध की कम आपूर्ति से निपटने के अलावा जीरे में आयरन प्रचुर मात्रा में होता है, जो एक स्तनपान कराने वाली माँ को अत्यावश्यक ऊर्जा देने में सहायक होता है।
Comments