जुआ व सट्टा के आरोप में 15 आरोपी गिरफ्तार

Khoji NCR
2022-09-06 11:55:29

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 5 सितंबर 2022 को श्री पीके अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में अपराध पर अंकु

लगाने के मद्देनजर ऑपरेशन आक्रमण-2 चलाया गया था। जिला पुलिस ने श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ऑपरेशन आक्रमण-टू के तहत स्पेशल अभियान चलाते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्र से जुआ एवं सट्टा खाई वाली करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की विभिन्न इकाईयों ने आरोपियों से जुआ एवं सट्टा में लगाई राशि को बरामद किया है। ऑपरेशन आक्रमण-टू कार्यवाही के तहत हसनपुर थाना पुलिस ने हसनपुर गांव निवासी चंदरभान उर्फ बबलू को गांव से हा काबू कर 420 रुपये, गदपुरी थाना पुलिस ने मीरापुर गांव निवासी मूलचंद को बघौला गांव से काबू कर 470 रुपये, बहीन थाना पुलिस ने आलीमेव गांव निवासी राम खिलाड़ी को गांव से काबू कर 530 रुपये, उटावड़ थाना पुलिस ने कोट गांव निवासी जाकिर व उटावड गांव निवासी साहुन को गांव से काबू कर 1980 रुपये, कैंप थाना पुलिस ने इस्लामाबाद निवासी प्रवीण को धानमील से काबू कर 470 रुपये, जवाहर नगर कालोनी निवासी महेंद्र कुमार को रसूलपुर रोड से काबू कर 1050 रुपये, पुरानी बस्ती सल्लागढ़ निवासी मनीष को किठवाड़ी चौक से काबू कर 2510 रुपये, समस्तीपुर बिहार निवासी नरेश को जवाहर नगर से काबू कर 310 रुपये, कुशलीपुर गांव निवासी राहुल को असावटा मोड से काबू कर 1350 रुपये, होडल थाना पुलिस ने कुंडा कालोनी निवासी नवल को कालोनी से काबू कर 1080 रुपये, नया नंगला रेलवे रोड़ निवासी सोनू को रामलीला मैदान से काबू कर 2210 रुपये आकाश को काबू कर 1160 रुपये, गौढ़ोता गांव निवासी शेखर को रेलवे फाटक से काबू कर 780 रुपये, बासवां गांव निवासी दीपक को गुलशन मार्किट से काबू कर 2810 रुपये व पांडव कालोनी निवासी संजय को गढ़ी रोड से काबू कर 2810 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments


Upcoming News