पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 5 सितंबर 2022 को श्री पीके अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में अपराध पर अंकु
लगाने के मद्देनजर ऑपरेशन आक्रमण-2 चलाया गया था। जिला पुलिस ने श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ऑपरेशन आक्रमण-टू के तहत स्पेशल अभियान चलाते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्र से शराब के आरोप में 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की विभिन्न इकाईयों ने आरोपियों के खिलाफ भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है। ऑपरेशन आक्रमण-टू कार्यवाही के तहत हसनपुर थाना पुलिस ने जटोली गांव निवासी गोपाल को गांव से ही शराब के नशे में हुडदंग करते, शहर थाना पुलिस ने ढेर मोहल्ला निवासी मोहित को पंचवटी चौक से काबू कर 46 पव्वा देशी शराब, मेन बाजार निवासी दीपक को हथीन गेट से काबू कर 24 बोतल देशी शराब, गोरिल्ला मोहल्ला निवासी करण को हथीन गेट से काबू कर 54 पव्वा देशी शराब, शेखपुरा मोहल्ला निवासी कुलदीप को बस स्टैंड से काबू कर 72 पव्वा देशी शराब, पंचवटी कालोनी निवासी सुनील को पंचवटी चौक से काबू कर 39 पव्वा देशी शराब, जैंदीपुरा मोहल्ला निवासी रविंद्र उर्फ बोना को पंचवटी चौक से काबू कर 24 बोतल अंग्रेजी शराब, 96 बीयर व 25 बोतल देशी शराब, बांस मोहल्ला निवासी संदीप को सोहना मोड़ से काबू कर 50 पव्वा देशी शराब, गदपुरी थाना पुलिस ने धतीर गांव निवासी विष्णू को गांव से काबू कर 12 बोतल देशी शराब, छपरोला गांव निवासी कृष्ण कुमार को पृथला गांव से काबू कर 12 बोतल देशी शराब, पृथला गांव निवासी सौरभ को गांव से काबू कर 12 बोतल देशी शराब, मीरापुर गांव निवासी जितेंद्र को बघौला गांव से काबू कर 46 पव्वा देशी शराब, धतीर गांव निवासी दुलीचंद को गांव से काबू कर 50 पव्वा देशी शराब, पृथला गांव निवासी श्यामवीर को गांव से काबू कर 100 पव्वा देशी शराब, सदर थाना पुलिस ने रहराना गांव निवासी महेंद्र को चिरावटा गांव से काबू कर 40 पव्वा देशी शराब, जोधपुर गांव निवासी मोहन को गांव से काबू कर 44 पव्वा देशी शराब, दीघौंट गांव निवासी सुरेश को गांव से काबू कर 38 पव्वा देशी शराब, कैंप थाना पुलिस ने जनोली गांव निवासी अवतार को किठवाड़ी पुल के नीचे से काबू कर 24 बोतल देशी शराब, 24 बीयर, नयागांव फजलपुर गांव निवासी नरेंद्र को अलावलपुर चौक से काबू कर 26 बोतल देशी शराब, 24 बीयर, चांदहट थाना पुलिस ने चांदहट गांव निवासी अशोक कुमार को अलीगढ़ मार्ग स्थित निजी होटल से काबू कर 25 बोतल देशी शराब, किठवाड़ी गांव निवासी धर्मपाल को निजी होटल से काबू कर 17 बोतल देशी शराब, नंगलिया गांव निवासी संजय को गांव से काबू कर छह लीटर कच्ची शराब, अलावलपुर गांव निवासी विकास उर्फ अन्नू को गांव से काबू कर 12 बोतल देशी शराब, बागपुर गांव के माला सिंह फॉर्म निवासी जगबीर सिंह को झुप्पा गांव से काबू कर दस लीटर कच्ची शराब, मुंडकटी थाना पुलिस ने सौंदहद गांव निवासी राजू उर्फ राजेंद्र गांव से काबू कर 44 देशी शराब, उदयसिंह को काबू कर 36 पव्वा देशी शराब, बंचारी गांव निवासी देवेंद्र को गांव से काबू कर 47 पव्वा देशी शराब, खटेला गांव निवासी सोनू गांव से काबू कर 112 पव्वा देशी शराब व हथीन थाना पुलिस ने मिंडकोला गांव निवासी उधवीर को गांव से ही काबू कर 48 पव्वा देशी शराब को बरामद किया है। पुलिस द्वारा बरामद शराब को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। वहीं फरीदाबाद नारकोटिक्स सेल ने थाना चांदहट क्षेत्र से आरोपी संजीव उर्फ संजीव पुत्र धर्मवीर निवासी गांव चांदहट जिला पलवल को गांव चांदहट से नियम अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में 200 ग्राम गांजा मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
Comments