केबीसी संस्था एवं एमडॉक्स कम्पनी ने पौधारोपण करके पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश

Khoji NCR
2022-09-06 11:41:19

हथीन / माथुर : केबीसी संस्था पलवल के सचिव हुक्मसिंह ने बताया की उनकी संस्था ने एमडॉक्स कम्पनी गुडगाँव के सहयोग से हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव बामनीखेडा स्थित महावीर विद्या निकेतन स्कूल मे

पोधोरोपण किया।डॉ शिवसिंह रावत एसई सिंचाई विभाग गुडगाँव एवं क्षेत्रीय अधिकारी अटल भूजल योजना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। डॉ शिवसिंह रावत ने कहा कि पेड़ जल चक्र का अहम् हिस्सा हैं। जितने अधिक पेड़ होंगे उतनी ज्यादा बारिश होती है। पेड़ की जड़ें पानी को सहज कर रखती हैं जो गिरते हुए भूजल स्तर को रोकने में मदद करती हैं। किसानों से पौधारोपण की मुहिम में बढचढ कर भाग लेने की अपील की ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। सरकार की अटल भूजल योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, जल शक्ति अभियान आदि के बारे में किसानों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने किसानों से कम पानी वाली फसल लगाने का आहवान किया। धान की जगह फल, सब्जी एवं बागवानी के लिए किसानों को प्ररित किया। डॉ महावीर मालिक ने पेडों को लगाने एवं रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें डॉ शिवसिंह रावत, केबीसी संस्था एवं एमडॉक्स कम्पनी द्वारा गांवों में पोधोरोपण की पहल की प्रशंसा की। एमडॉक्स कम्पनी से विकास श्रीवास्तव, निश्चल मोहन एवं अशोक लठवाल ने अपनी कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया की एमडॉक्स कम्पनी एक आईटी कम्पनी है।उनकी कम्पनी पर्यावरण को लेकर गम्भीर है। इसी कडी में पोधोरोपण का कार्यक्रम दुसरी बार किया गया है। आज का यह कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा। कम्पनी के लगभग 100 लोगों ने कार्यक्रम में बढचढ कर हिस्सा लिया। आगे भी इसी तरह के प्रोग्राम करते रहेंगे। केबीसी संस्था के प्रधान ऐडवोकेट वेदराम रावत, हुक्मसिंह रावत एवं एडवोकेट विक्रम सौरोत ने बताया उनकी संस्था अब तक लगभग पांच लाख फलदार पौधारोपण कर चुकी है और 2 एकड़ के तालाब का जीर्णोद्धार कर चुकी है। संस्था अब तक 130 गांवों में जल पंचायत करके लोगों को जल बचाने, संचय करने एवं जल सरंक्षण पर जागरुकता अभियान चला चुकी है। संस्था पर्यावरण,जल सुरक्षा, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही है। महावीर दीक्षित बामनी खेडा ने ड़ॉ शिवसिंह रावत एवं केबीसी संस्था के द्वारा इलाके में किये जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की तथा पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की। उन्होने एमडॉक्स कम्पनी से आये हुए सभी कर्मचारियों का जोरदार स्वागत किया एवं पौधारोपण करने के लिये धन्यवाद किया।पौधारोपण कार्यक्रम में केबीसी के प्रधान एडवोकेट वेदराम रावत, सचिव हुकम सिंह, एडवोकेट विक्रम सिंह, उपप्रधान वन्दना रावत, सुमन, रविंद्र, एडवोकेट अभयसिंह, अजीतसिंह, राधिका, शाक्षी, अनुराग रावत, भूषण बहीन, डॉ महावीर मालिक, राजेश वकील, नरेंद्र मोहन मिश्रा तथा एमडॉक्स कम्पनी से विकास श्रीवास्तव, निश्चल मोहन, अशोक लठवाल, लेखराज, प्रदीप अग्रवाल एवं पवन शर्मा तथा बामनी खेडा गांव से महावीर दीक्षित, मिलकीराम, चंदरदत्त, राजेन्द्र प्रसाद, नीरज शर्मा, सुंदर पांचाल, मुल्कीराम, दीपचंद नंबरदार, राजेंद्र शर्मा, हरिचंद, बिहारी लाल, किशोरी लाल, देवीराम वैध, धर्मचंद, जगन नाथ, प्रवीण चौकीदार पंचायत आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News