ड्रोन कैमरा द्वारा अरावली पहाडों की कराई जा रही है निगरानी – करीब 29 गांवो को चिन्हित करके उन पर ड्रोन कैमरों से की जा रही है निगरानी – अवैध खानों से पत्थर चोरी करने वालों से सख्ती से निपटा जाय
गा - पुलिस अधीक्षक नूंह – खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह ने जानकारी देते हुये बतलाया कि जिला नूंह में अरावली पहाडों में जंहा पर अवैध खान बनी हुई थी, ऐसे 29 गांवों को चिन्हित कर उन सभी गांवों में बनी अवैध खानों को सफेद व लाल पैंट से चिन्हित किया गया है तथा उन खानों की ड्रोन कैमरा के माध्यम से विडियोग्राफी कराई गई है । इस संबन्ध में जिला नूंह पुलिस द्वारा संबन्धित गांवों के मौजिज लोगों के साथ बैठक करके अवैध खानों से पत्थर चोरी रोकने में नूंह पुलिस का सहयोग करने के बारे में लोगों को जागरुक किया गया । पुलिस अधीक्षक नूंह ने यह भी कहा कि ड्रोन से निगरानी लगातार जारी है । यदि किसी ने भी अवैध खानों से पत्थर चोरी / अवैध खनन करने के कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी तथा लोगों से अपील करते हुये कहा कि यदि आपके इलाका में कोई भी व्यक्ति पत्थर चोरी या अवैध खनन करता है तो उसकी सूचना तुरन्त सुरक्षा शाखा प्रभारी नूंह के मोबाईल नंबर 8930230629, 9896478666 व मेरे मोबाईल नंबर 8930900220 पर दे । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा
Comments