नई दिल्ली,पाकिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup 2022) के सुपर-4 के दूसरे मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। इस हार के बाद भारतीय टीम आज श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मुकाबला खेलने उतरेगी। जरुरी है कि इस म
च में भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरे। भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो यजुवेंद्र चहल, इस टूर्नामेंट में अभी तक ज्यादा कमाल करने में असफल साबित रहे हैं। चहल नहीं दिख रहे असरदार पाकिस्तान के साथ सुपर-4 में खेले गए मैच में चहल ने 4 ओवरों में 43 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में हुए सभी मुकाबलों की बात करें तो चहल ने अब तक 12 ओवर में 93 रन दे चुके हैं। उन्हें केवल एक सफलत मिली है। आवेश खान को मिले मौका: गंभीर इस मद्देनजर भारतीय पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 में थोड़ी फेरबदल करने की सलाह दी है। गंभीर के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ यजुवेंद्र चहल की जगह आवेश खान को मौका दिया जाए। बता दें कि अनफिट होने की वजह से तेज गेंदबाज आवेश खान पाकिस्तान के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेल सके थे। हांगकांग के खिलाफ महंगे साबित हुए थे आवेश इस टूर्नामेंट में आवेश खान ने शुरुआती दोनों मुकाबले खेले हैं। पहले मुकाबले में आवेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिए है जबकि हांगकांग के खिलाफ 4 ओवर में 53 रन दिए थे। वहीं, पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने अपने 4 ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किए थे। बिश्नोई ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट किया था। सुपर 4 में खेलने वाली टॉप 2 टीमें 11 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मैच खेलेगी। भारतीय टीम को आज श्रीलंका और 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतने होंगे। फिलहाल पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम 1-1 मैच जीतकर टॉप 2 में है। पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया है और सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान की टीम को 4 विकेट से हराया था।
Comments