आर अश्विन को Playing XI में नहीं मिल रही जगह तो मोहम्मद हफीज ने कसा तंज, कही यह बात

Khoji NCR
2022-09-06 10:51:17

नई दिल्ली, पाकिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 मुकाबले में भारत को हरा दिया। इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम की जो प्लेइंग 11 पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरी थी, उसपर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्

ने अलग-अलग राय दी है। भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को अभी तक इस टूर्नामेंट के किसी भी मैच के प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को मौका मिला था। हफीज ने ट्विटर पर एक वीडिया साझा किया एशिया कप 2022 में आर अश्विन को मौका न मिलने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafiz) ने टिप्पणी की है। भारत को पाकिस्तान से मिली हार के बाद हफीज ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पीटीवी स्पोर्ट्स से बात कर रहे हैं। वीडियो में मोहम्मद हफीज बातचीत करते हुए बोल रहे हैं, 'शाहिद भाई, बहुत-बहुत शुक्रिया। वो जो एशिया कप 2014 मैं आपने दो छक्के लगा के मैच फिनिश किया ना, ये उसका असर है।' इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व कप्तान ने लिखा,‘अश्विन हाल के दिनों में नियमित रूप से क्यों नहीं खेल रहे हैं. शाहिद अफरीदी को इसका क्रेडिट जाता है।’ शाहिद अफरीदी ने लगाए थे लगातार दो छक्के बता दें कि मोहम्मद हफीज साल 2014 एशिया कप में हुए मैच का जिक्र कर रहे हैं। इस रोमांचक मैच में शाहिद अफरीदी ने आर एश्विन को लगातार दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॅालिंग करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना पाया था। मोहम्मद हफीज और शोएब मकसूद ने अच्छी बैटिंग की थी , लेकिन पाकिस्तान को अंतिम दो ओवरों में 13 रनों की जरूरत थी। रविचंद्रन अश्विन ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर सईद अजमल को आउट कर दिया। उस समय शाहिद अफरीदी नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। जब अफरीदी को स्ट्राइक मिली तो अफरीदी ने अश्विन के खिलाफ लगातार छक्के मारे और पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाई।

Comments


Upcoming News