मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअल माध्यम से किया योजनाओं का लोकार्पण - जिला स्तरीय समारोह में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा रहे मुख्य अतिथि - वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौ. जाकिर हुसैन व एसीएस अशोक ख
मका की रही गरिमामयी उपस्थिति नूंह, 4 सितंबर : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को राधाष्टïमी के पावन अवसर पर नूंह जिला को 1806.84 लाख रूपए की विकासात्मक योजनाओं की मनोहर सौगात दी। मुख्यमंत्री ने करनाल से वर्चुअल माध्यम से जुडकऱ हरियाणा के परिवहन, खान एवं भू-विज्ञान मंत्री की मौजूदगी में नूंह जिला की 5 योजनाओं का उद्घाटन किया व एक परियोजना का शिलान्यास किया। गौरतलब है कि प्रदेश भर में मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से करीब 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक की करीब 170 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर प्रदेश की जनता को विकास योजनाएं समर्पित की। जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के हरियाणा के परिवहन, खान एवं भू-विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जबकि समारोह में वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन व हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता डीसी अजय कुमार ने की। श्री मूलचंद शर्मा रविवार को नूंह के लघु सचिवालय स्थिति सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास का द्वार वहां के आधारभूत ढांचागत उत्थान पर निर्भर करता है, ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंत्योदय उत्थान वर्ष के तहत आजादी के इस अमृत महोत्सव में समान विकास की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं जिसका लाभ प्रदेशवासियों को प्रभावी रूप से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा अनेक विकास परियोजनाएं क्रियांवित करते हुए आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर एवं सराहनीय कदम उठाए हैं। हरियाणा के परिवहन, खान एवं भू-विज्ञान मंत्री मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में परिवहन बेडे को मजबूत करने के लिए दो हजार से अधिक बसे खरीदी जा रही है। वही नूंह डिपो के लिए उन्होंने कहा कि 30 नई बसे इसी वर्ष व 40 बसे अगले वर्ष दी जाएगी, ताकि लोगों को परिवहन की अच्छी सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि मेवात को विकास के मामले में पिछड़ा नही रहने दिया जाएगा। नूंह जिला आज तीन राष्टï्रीय राज मार्ग व कोरिडोर से जुड चुका है। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने तेरा मेरा राजनीति को समाप्त किया है तथा अब सभी जिलो में विकास कार्य समान रुप से हो रहे है। परिवहन मंत्री श्री मूल चंद शर्मा ने नूंह जिला की 1806.84 लाख रुपए की छ: परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जिसमें 717.47 लाख रुपए की लागत से गुरुग्राम अलवर सडक़ नूंह-पलवल सडक़ एचएनपीसी तक नए बाई बास का निर्माण कार्य शिलान्यास, 622.26 लाख रुपए की लागत से एएनएम प्रशिक्षण स्कूल एवं छात्रावास पुन्हाना के भवन का उद्घाटन, 103.49 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से मेवात मॉडल स्कूल फिरोजपुर-झिरका के परिसर में आवासों का उद्घाटन, 252.31 लाख रुपए की लागत से मेवात मॉडल स्कूल मंढ़ी के परिसर में आवासों का उद्घाटन, 103.49 लाख रुपए की लागत से मेवात मॉडल स्कूल नगीना के परिसर में आवासों का उद्घाटन, 7.82 लाख रुपए की लागत से कृषि एवं विकास कल्याण विभाग लघु मृदा परिक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन शामिल है। कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा के खान व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अवैध माइनिंग के चलते तावडू थाने से महज 4-5 किलोमीटर दूरी पर सुरेंद्र सिंह डीएसपी तावडू की शहादत हो गई थी। इस तरह की शहादत न हो, इसे रोकने की भरपूर कोशिश सरकार की तरफ से की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग मकान व रास्ता बनाने के लिए अवैध माइनिंग करते हैं। इनके पास काम नहीं है। पड़ोसी राज्य राजस्थान में अरावली पर्वत के कुछ हिस्सों में भी खनन वैध तरीके से की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के माध्यम से अरावली क्षेत्र में वैध तरीके से खनन करने की अनुमति के लिए न्यायपालिका से अपील की जाएगी। सरकार अपनी तरफ से पूरे प्रयास करेगी कि न्यायपालिका राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा के मेवात जिले में भी माइनिंग को इजाजत देकर राहत प्रदान करे। खान मंत्री ने बताया कि 1 साल में 210 करोड़ का राजस्व चालान के माध्यम से जुटाया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने 8 साल में 1266 करोड रुपए का राजस्व जुटाया था। जबकि भाजपा - जजपा गठबंधन की सरकार ने 8 साल में 4668 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया है। श्री शर्मा ने कहा कि ओवरलोडिंग व अवैध माइनिंग को रोकने के लिए कहना आसान है, लेकिन इसके लिए कड़े प्रयास करने होते हैं, जो मौजूदा सरकार कर रही है। खनन व परिवहन मंत्री ने कहा कि ओवरलोडिंग व अवैध माइनिंग को लेकर समय - समय पर मुकदमे भी दर्ज किए जाते हैं और भारी-भरकम चालान भी किए जाते हैं। खान मंत्री ने कहा कि इस इलाके के लोगों के लिए खनन की अनुमति मिलने पर रोजी रोटी का संकट काफी हद तक दूर हो सकता है और पुलिस अधिकारियों व जवानों की शहादत से भी पूरी तरह से भविष्य में निजात मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा सरकार न्यायपालिका से मेवात जिले की पहाडिय़ों में खनन को मंजूरी देने के लिए जल्द ही प्रयास करेगी। इस अवसर पर अभिलेखागार विज्ञान, एवं प्रोद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका, डीसी अजय कुमार, एसपी वरुण सिंगला, एडीसी आनन्द कुमार शर्मा, वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन, एसडीएम मनीषा शर्मा, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र पाल, रणबीर सिंह, भाजपा जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, गौ-सेवा आयोग के पूर्व चैरमैन भानीराम मंगला, गौ-सेवा आयोग के सदस्य सुरेन्द्र प्रताप आर्य, जाहिद बाई, योगेश तंवर सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Comments