कालका-पिंजौर में डेंगू के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं जो चिंता का विषय है : प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2022-09-04 11:07:25

खोजी/सुभाष कोहली कालका। कांग्रेस पार्टी के कालका विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप चौधरी ने कालका के एक निजी रेस्टोरेंट में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। जिसमे

उन्होंने लोगों से जुड़े हुए कई मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की और मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज कालका पिंजौर में डेंगू के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। इस मामले को लेकर हम पहले ही 5 जुलाई को डीजी हेल्थ से मिले थे ताकि सही समय पर डेंगू की रोकथाम के पुख्ता इंतजाम हो सके। इसके अलावा किसानों की बात करें तो किसानों की फसलों को बहुत गंभीर बीमारी लगी हुई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि पशुओं की बीमारी से पशुपालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। ऐसे बहुत से मुद्दे हैं जिनको लेकर सरकार गंभीर नहीं है। सोचने वाली बात है चुनाव के वक्त ट्रिपल इंजन की सरकार के दावे करने वाले अब पता नहीं किस बात का इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्र की सड़कों की हालत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है। लोग हमें बताते हैं कि आज तक ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी, जितनी खराब हालत आज के समय में सड़कों की हो चुकी है। चौधरी ने कहा कि मुद्दों की बात करें तो मुद्दे इतने ज्यादा है लेकिन सरकार की तरफ से राहत नहीं मिल पा रही है। बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है। गांव में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है। बिजली की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। आज सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। भाजपा को केवल चुनाव के वक्त ही लोगों की समस्याएं याद आती है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने भी अपनी-अपनी बात रखी। इस मौके पर अजय सिंगला, सुशील गर्ग, पवन कुमारी, हरभजन सिंह, नरेश मान, हर्ष चड्डा, कृष्णा देवी, नैब चौधरी, रामकरण चौधरी, सुरेंद्र चौहान, चंचल शर्मा, महेंद्र सिंह, गौतम भारद्वाज इत्यादि मौजूद थे।

Comments


Upcoming News