नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर एशिया कप में आमने-सामने हैं। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आज जिस पिच पर यह
ुकाबला खेला जाएगा वहां पेसर को काफी मदद मिल सकती है। इस मद्देनजर भारत टीम अगर पिछले मुकाबलों की तुलना में एक अतिरिक्त पेस बॅालर के साथ मैदान में उतरे तो कई हैरानी वाली बात नहीं होगी। आवेश खान की गेंदबाजी ने किया निराश सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर किस नए तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाएगा क्योंकि एशिया कप में चयन किए गए 15 खिलाड़ियों में सिर्फ तीन तेज गेंदबाज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को शामिल किया गया है। एशिया कप के दोनों मैचों में आवेश खान का प्रदर्शन औसत से भी निचले स्तर का रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवर में 19 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सके। यहां तक हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ उन्होंने अपने चार ओवर में 53 रन दिए और सिर्फ एक विकेट ले सके। तो क्या आवेश खान की जगह स्टैंडबाई में मौजूद दीपक चाहर (Deepak Chahar) को प्लेइंग 11 में पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिल सकता है? दीपक चहर की हुई धमाकेदार वापसी भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले दीपक चाहर को भारतीय टीम के साथ नेट प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है जिसमें दीपक चाहर भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते देखे जा सकते हैं। बता दें कि 6 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए एक वनडे मुकाबले में दीपक चहर प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे । उन्होंने इस मैच में तीन विकेट झटके।
Comments