ब्यूरो : फिरोजपुर झिरका।- नए साल को लेकर जहां शहर के हर लोगों में खुशी है, वही इस नववर्ष के उपलक्ष्य पर समाजसेवी संगठनों में जोश नजर आ रहा है, गढ़ अंदर के वार्ड नं11 के गौरी शंकर मैं स्थित आत्मनिर्भ
र समिति ने अपनी टीम की महिलाओं को साथ लेकर सुबह गरीबों में फल वितरित करके धर्म लाभ उठाया है ऐसे गरीब लोग जिनको पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं मिलता तथा फल फ्रूट से वंचित रह जाते हैं। इस मौके पर महिला फल बांट रही सिमिति की उपाध्यक्ष गोल्डी शर्मा ने बताया कि हमारी समिति का निर्माण इस उद्देश्य से हुआ है कि हम उन सभी गरीब शोषित महिलाएं जो सामाजिक सेवाओं वंचित रह जाती है, उन सभी महिलाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़कर स्वावलंबी बनाना है, इस अवसर पर समिति के समस्त महिलाओं ने एकजुट होकर बस स्टैंड पर स्थित झुग्गी झोपड़ी तंबू लगाकर रहने वाले सभी गरीब लोगों को फल वितरित किए और नए साल की मुबारकबाद भी दी गई,जिसमें यह भी बताया गया आगे भी हमारी संस्था गरीबों व शोषितो के लिए प्रतिवाद रहेगी। इस मौके पर मंजू,मीना सैनी, मनीषा, ममता सैनी सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments