होडल, डोरीलाल गोला पिछले दस महीने से वेतन ना मिलने के विरोध में हडताल पर बैठे दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को क्षेत्रीय विधायक जगदीश नायर के आश्वासन के बाद हडताल को तोड दिया और अपने काम
काज पर लौट गए। सफाई कर्मचारियों ने यहां विधायक के समक्ष अपनी मांगें भी रखी जिसपर विधायक ने उन्हें जल्दी पूरा कराने का आश्वासन दिया। पिछले दस महीने से वेतन ना मिलने से परेशान दर्जनों सफाई कर्मचारी पिछले तीन दिनों से कामकाज बंद कर नगर परिषद के गेट पर हडताल पर बैठे थे। हडताल के दौरान कर्मचारियों ने शहर में से जुलूश निकालकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ अपनी विरोध भी जताया था। शनिवार को कर्मचारियों ने काले झंडे लेकर शहर में से विरोध जुलूश निकालने का मन बना लिया था, लेकिन जैसे ही काले झंडे लेकर शहर में से जुलूश निकालने की सूचना विधायक जगदीश नायर को मिली वैसे ही विधायक हडताल कर रहे कर्मचारियों के बीच पहुंच गए। विधायक ने गुस्साए कर्मचारियों से कहा कि उन्होंने परिषद के आला अधिकारियों के साथ-साथ सरकार तक उनकी समस्या को पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को नगर परिषद के खाते में उनका वेतन डाल दिया जाएगा और बुधवार को सभी कर्मचारियों को उनका पिछला वेतन दे दिया जाएगा। विधायक ने कर्मचारियों से कहा कि वह अपनी हडताल को खत्म कर अपने कामकाज पर लौटें। इसके अलावा विधायक ने कहा कि किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा सभी कर्मचारी ज्यों की त्यों कार्य करेंगे। कर्मचारियों ने यहां विधायक के समक्ष अपनी अन्य मांगें भी रख जिसपर विधायक ने उन समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। विधायक के आश्वासन के बाद ही कर्मचारियों ने अपनी हडताल तोडी और अपने कामकाज पर लौट गए। इस मौके पर यूनियन के प्रधान महाबीर, सुमित, मुकेश, मनीष, विकाश, राजाराम, संजीत, रामलखन, अजय, राज जंगाडिया, टीन्कू, प्रताप के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
Comments