गौरक्षा दल द्वारा लंपी से संक्रमित गौवंश का किया जा रहा इलाज व वैक्सीनेशन।

Khoji NCR
2022-09-03 11:06:36

खोजी/सुभाष कोहली कालका। देश के विभिन्न इलाकों से मवेशियों में लंपी स्किन रोग फैलने की खबरें आ रही है। लंपी स्किन रोग ने हरियाणा में तेजी से पैर पसारने शुरु कर दिये है। जहां एक ओर सरकार लंपी रो

पर काबू पाने की कोशिश कर रही है वहीं गौरक्षा दल, स्वामी सिद्धेश्वरी जी महाराज आश्रम विराटनगर के सहयोग से मवेशियों को इस भयंकर बीमारी का ग्रास बनने से बचाने का प्रयास कर रहे है। गौरक्षा दल पंचकुला प्रधान नवीन शर्मा ने बताया कि उनकी टीम जिसमें कालका-पिंजोर व आसपास क्षेत्र के स्वयंसेवक नवयुवक है जोकि पिछले कई दिनों से डाक्टर चन्दर की देखरेख मे निरंतर लंपी से संक्रमित गौवंश की वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे है। गौरक्षा दल सदस्यों ने बताया कि उन्होंने अभी तक कालका-पिंजोर, इशरनगर, भोरिया, भोगपुर, चपायर, जोधपुर, चिक्क्न, बक्शीवाला, चंडीमंदिर, चंदीकोटला, रज्जीपुर, रामपुर सयूरी, एच एम टी, सूरजपुर, मॉडल्टाउन तक लंपी से संक्रमित गौवंश का ट्रीटमेंट व वैक्सीनेशन किया है। गौरक्षा दल जिला पंचकुला द्वारा गौवंश की सेवा (वैक्सीनेशन व ट्रीटमेंट) में प्रधान नवीन शर्मा सहित डॉक्टर चन्दर, विशाल चौधरी, राजिंदर चौधरी, संजीव चौधरी, राजेश चौधरी, गुरमीत चौधरी, सतवंत चौधरी, हितेश राणा, एडवोकेट सतवीर राणा, गुरणाम सिंह व अन्य गौसेवकों ने भाग लिया।

Comments


Upcoming News